ICC Test Rankings 2023: इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू, बल्लेबाजी रैंकिंग में 11 स्थान ऊपर चढ़े जयसवाल, टॉप-10 में रोहित, देखें लिस्ट

ICC Test Rankings 2023: नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में पाकिस्तान और भारत के कई सितारे अपने करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 26, 2023 16:47 IST2023-07-26T16:33:42+5:302023-07-26T16:47:07+5:30

ICC Test Rankings 2023 India's Yashasvi Jaiswal climbs 11 places to 63rd skipper rohit sharma reaches ninth spot among batters see list | ICC Test Rankings 2023: इंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू, बल्लेबाजी रैंकिंग में 11 स्थान ऊपर चढ़े जयसवाल, टॉप-10 में रोहित, देखें लिस्ट

file photo

Highlightsमार्नस लाबुशेन और इंग्लैंड के जो रूट क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले स्थान पर हैं। विलियमसन छठी बार रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे हैं।

ICC Test Rankings 2023: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी गई गई। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जयसवाल को फायदा हुआ है। रैंकिंग में जयसवाल 11 स्थान ऊपर चढ़कर 63वें स्थान पर पहुंच गए हैं और बल्लेबाजों में रोहित शर्मा नौवें स्थान पर पहुंचे हैं।

नवीनतम एमआरएफ टायर्स आईसीसी पुरुष टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में पाकिस्तान और भारत के कई सितारे अपने करियर की नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। नंबर 1 स्थान पाने की दौड़ और तेज हो गई है।पाकिस्तान के सऊद शकील 12 स्थान की बढ़त के साथ 15वें स्थान पर हैं।

न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले स्थान पर हैं। विलियमसन छठी बार रैंकिंग के शीर्ष पर पहुंचे। उन्होंने पहली बार नवंबर 2015 में शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी। वह पिछली बार अगस्त 2021 में नंबर एक बल्लेबाज बने थे। आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और इंग्लैंड के जो रूट क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। 

ऑलराउंडर आगा सलमान 17 पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की कुल रैंकिंग में 58वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (एक पायदान ऊपर 44वें) और अनुभवहीन स्पिनर अबरार अहमद (12 पायदान ऊपर 45वें स्थान पर) टेस्ट गेंदबाजों की सूची में नई ऊंचाई पर पहुंच गए।

श्रीलंका के स्पिनर प्रभात जयसूर्या मैच में सात विकेट लेने के बाद गेंदबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए। फॉर्म में चल रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी टीम के ड्रा के बाद बड़े विजेता रहे। छह स्थान की छलांग लगाकर कुल मिलाकर 33वें स्थान पर पहुंच गए।

जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट आफ स्पेन में ड्रॉ रहे दूसरे टेस्ट में 57 और 38 रन की पारियां खेली। अब उनके 466 अंक हैं। दूसरे टेस्ट में 80 और 57 रन बनाने वाले रोहित के 759 अंक हैं और वह श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के साथ नौवें स्थान पर हैं। ऋषभ पंत एक पायदान नीचे गिरकर 12वें और विराट कोहली 14वें स्थान पर हैं।

इंग्लैंड के जाक क्राउले 13 पायदान चढ़कर 35वें स्थान पर हैं। वहीं हैरी ब्रूक 11वें और जॉनी बेयरस्टो संयुक्त 19वें स्थान पर हैं। भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा छठे स्थान पर हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के प्रबाथ जयसूर्या करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैकिंग पर हैं। जयसूर्या के स्पिन जोड़ीदार रमेश मेंडिस एक पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर हैं। हरफनमौलाओं की रैंकिंग में जडेजा और अश्विन शीर्ष दो स्थानों पर हैं जबकि अक्षर पटेल पांचवें स्थान पर हैं।

Open in app