Highlightsबुधवार को आइसीसी ने टी20 और वनडे की बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की।इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को फायदा पहुंचा है।हालांकि, केएल राहुल और रोहित शर्मा रैंकिंग में नीचे खिसक गए हैं।
ICC T20I Player Rankings:भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार अर्धशतक जड़ा। वनडे से पहले दो टी-20 मुकाबलों में भी विराट के बल्ले से अर्धशतकीय पारी निकली थी। यही वजह है कि बुधवार को आईसीसी द्वारा जारी किए गए खिलाड़ियों की रैंकिंग में विराट कोहली को फायदा पहुंचा है।
आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में टी20 बल्लेबाजों में भारतीय कप्तान कोहली अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट कोहली इससे पहले पांचवें नंबर पर काबिज थे। कोहली अब 762 रेटिंग पॉ़इंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। जबकि उनके टीम मेट केएल राहुल एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। केएल राहुल ने टी20 सीरीज में सिर्फ 15 रन बनाए, जिसमें 2 बार शून्य पर आउट हुए थे।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के डाविड मलान 892 अंक लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (830) को हासिल है जबकि तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम (801) हैं। भारतीय कप्तान कोहली (762) चौथे और केएल राहुल (743) पांचवें पायदान पर हैं।
पहले मैच में सिर्फ 28 रन बनाने वाले भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा भी रैंकिंग में नीचे आ गए हैं। रोहित वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद अब वह तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि पहले नंबर टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूद हैं।