T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप नहीं खेलेंगे स्टोक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा- सही फैसला, आर्चर की चोट से इंग्लैंड टीम को टेंशन

ICC T20 World Cup 2024: ‘स्टार स्पोर्ट्स इंक्रेडिबल स्टार कास्ट’ के सदस्य ब्रॉड ने कहा कि बेन स्टोक्स ने खुद की बेहतरी के लिए जो भी फैसला किया है, वह सही है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 05, 2024 3:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देकरियर के लिए फायदेमंद भी साबित हुए हैं। आल राउंडर बनना चाहता है जैसा वह हुआ करता था।टी20 विश्व कप के दबाव को देखते हुए यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।

ICC T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने करिश्माई आल राउंडर बेन स्टोक्स के फिटनेस कारणों से इस साल के टी20 विश्व कप से बाहर रहने के फैसले का समर्थन किया लेकिन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोटों पर चिंता व्यक्त की। ब्रॉड ने कहा कि गत चैम्पियन इंग्लैंड को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में स्टोक्स की कमी खलेगी लेकिन टीम के पास उनकी जगह लेने के लिए काफी खिलाड़ी मौजूद हैं। ‘स्टार स्पोर्ट्स इंक्रेडिबल स्टार कास्ट’ के सदस्य ब्रॉड ने कहा, ‘बेन ने खुद की बेहतरी के लिए जो भी फैसला किया है, वह सही है।

बेन स्टोक्स ने अपने करियर में कुछ शानदार फैसले लिये हैं जो उनके करियर के लिए फायदेमंद भी साबित हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह वैसा ही आल राउंडर बनना चाहता है जैसा वह हुआ करता था। वह कुछ कार्यभार कम करना चाहता है और टी20 विश्व कप के दबाव को देखते हुए यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।’

वहीं आर्चर को अपनी गेंदबाजी करने वाली बांह की चोट से उबरने में काफी मुश्किल हो रही है और इंग्लैंड के लिए दो साल का अनुबंध मिलना दिखाता है कि टीम प्रबंधन को उनकी जल्द वापसी का विश्वास है। ब्रॉड ने कहा कि वह विश्व कप में उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, यह चिंता का विषय है।

पहली बात तो वह मेरा मित्र है, मेरा साथी है और विश्व क्रिकेट के लिए शानदार प्रतिभा है। वह मैच विजेता है। हमने इतने दिनों से जोफ्रा आर्चर को मैदान पर सर्वश्रेष्ठ करते हुए नहीं देखा है, करीब चार साल से। उसे चोट की समस्या है जिससे निपटना उसके लिए बहुत मुश्किल है।’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपजोफ्रा आर्चरबेन स्टोक्सस्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या