ICC T20 World Cup 2022: पिछले नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंटों नहीं जीत पाने से निराश, रोहित बोले- हर मैच में अंतिम एकादश में बदलाव करेंगे, एक साल में 29 खिलाड़ी को आजमाया

ICC T20 World Cup 2022: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ‘मैच अप’ के पुरजोर समर्थक हैं और उसी के आधार पर बदलाव किये जायेंगे। मैच अप के मायने हैं कि विरोधी टीम के किसी खिलाड़ी के खिलाफ विशेष बल्लेबाज या गेंदबाज को उतारना।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 22, 2022 14:44 IST2022-10-22T14:42:28+5:302022-10-22T14:44:20+5:30

ICC T20 World Cup 2022 team india Rohit Sharma said Will change playing XI in every match Disappointed not winning big matches in ICC tournaments last nine years | ICC T20 World Cup 2022: पिछले नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंटों नहीं जीत पाने से निराश, रोहित बोले- हर मैच में अंतिम एकादश में बदलाव करेंगे, एक साल में 29 खिलाड़ी को आजमाया

मैच के दिन जो 11 खिलाड़ी हमें सही लगते हैं, उन्हें ही लेकर उतरेंगे।

Highlightsबार बार बदलाव से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है।मैच अप पर भी ध्यान देना है तो दोनों विकल्प पर गौर करना होगा।मैच के दिन जो 11 खिलाड़ी हमें सही लगते हैं, उन्हें ही लेकर उतरेंगे।

ICC T20 World Cup 2022: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे अपने अभियान के दौरान अंतिम एकादश को लेकर लचीला रूख रखना चाहते हैं और हर मैच में एक दो बदलाव करने से भी उन्हें गुरेज नहीं है। भारत ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में 29 क्रिकेटरों को आजमाया है।

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘मैं अंतिम एकादश को लेकर विकल्प खुले रखना चाहता हूं। हम अंतिम एकादश चुनने का एक ही तरीका नहीं रखना चाहते। हम इसे लेकर खुला रवैया रखना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हर मैच में एक या दो खिलाड़ी बदलने भी पड़े तो हम इसके लिये तैयार हैं।’’

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ‘मैच अप’ के पुरजोर समर्थक हैं और उसी के आधार पर बदलाव किये जायेंगे। मैच अप के मायने हैं कि विरोधी टीम के किसी खिलाड़ी के खिलाफ विशेष बल्लेबाज या गेंदबाज को उतारना। रोहित ने कहा ,‘हमने इसी तरह सभी खिलाड़ियों को तैयार किया है।

यहां आने से काफी पहले यह संदेश दिया जा चुका है कि हालात के अनुरूप मैच अप के लिये एक या दो खिलाड़ियों को बदलना पड़ा तो हम उसके लिये तैयार हैं ।’’ उन्होने कहा ,‘‘ हम ऐन मौके पर यह करने नहीं जा रहे । टीम को पहले ही इसकी जानकारी दी जा चुकी है और टीम इसके लिये तैयार है ।’’

बार बार बदलाव से खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर असर पड़ता है। रोहित ने कहा कि कप्तानी संभालने के बाद से उन्होने खिलाड़ियों में सुरक्षा भाव भरने की कोशिश की है । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराने की कोशिश की है । मैं उनसे कहता हूं कि आप ही वो बंदे हो जो हमारे लिये यह काम कर सकता है । इससे उन्हें खुलकर खेलने में मदद मिलती है ।’’

रोहित ने कहा कि मैच अप के बावजूद अगर कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो कप्तान उसे ही चुनेगा । उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार आपको लगता है कि यह गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तो उसे बदलना नहीं चाहिये । दूसरी ओर मैच अप पर भी ध्यान देना है तो दोनों विकल्प पर गौर करना होगा।

मैच के दिन जो 11 खिलाड़ी हमें सही लगते हैं, उन्हें ही लेकर उतरेंगे।’’ रोहित ने कहा ,‘‘ हमने काफी आंकड़ों का भी विश्लेषण किया है कि इस समय आस्ट्रेलिया में सफलता किस तरह से मिल सकती है । ’’ भारत और पाकिस्तान के बीच मैच ताजा पिच पर होगा ।

भारतीय टीम सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ दूसरा, पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा, एडीलेड में बांग्लादेश के खिलाफ चौथा और फिर मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलेगी । भारतीय टीम पहली बार टी20 विश्व कप ऐसे समय में खेल रही है जिसके पहले या बाद में आईपीएल नहीं हुआ है ।

इसी वजह से टीम ने आस्ट्रेलिया में 15 दिन अभ्यास किया । रोहित ने कहा ,‘‘ कई खिलाड़ी विदेश में खेलने के अभ्यस्त नहीं हैं । हमें पता था कि विश्व कप कहां हो रहा है और हम थोड़ा पहले यहां आये । इसकी वजह से हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला से बाहर भी रहना पड़ा ।’’

Open in app