टी20 विश्वकप 2022ः अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से कैसे निबटते हैं भारतीय खिलाड़ी, क्लूसनर ने कहा-छोटी टीम उलटफेर करने में माहिर

ICC T20 World Cup 2022: पूर्व आलराउंडर लांस क्लूसनर ने कहा,‘‘ पर्थ में हम एक और तेज गेंदबाज देख सकते हैं। तबरेज शम्सी ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की मैं उसे वास्तव में प्रभावित हूं। वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है।’’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 29, 2022 1:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देजिंबाब्वे के खिलाफ में बारिश से धुल गया था। छोटी टीमों ने कुछ बड़ी टीमों को हराया है।विश्व कप को उलटफेर के लिए भी जाना जाएगा।

ICC T20 World Cup 2022: पूर्व आलराउंडर लांस क्लूसनर का मानना है कि रविवार को पर्थ में होने वाले टी20 विश्वकप मैच में असली मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच होगा। भारत ग्रुप दो में दो जीत से शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।

उसका जिंबाब्वे के खिलाफ में बारिश से धुल गया था। क्लूसनर ने कहा,‘‘ पर्थ में हम एक और तेज गेंदबाज देख सकते हैं। तबरेज शम्सी ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की मैं उसे वास्तव में प्रभावित हूं। वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ ड्वेन प्रिटोरियस के चोटिल होने के कारण यह टीम के संतुलन में बदलाव से जुड़ा है।

इस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से कैसे निबटते हैं।’’ क्लूसनर ने कहा, ‘‘ यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वकप बारिश से प्रभावित है। यह बेमौसम की बरसात है इसलिए मैं वास्तव में थोड़ा निराश हूं। इस विश्व कप को उलटफेर के लिए भी जाना जाएगा। छोटी टीमों ने कुछ बड़ी टीमों को हराया है।’’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटीम इंडियाआईसीसीज़िम्बाब्वे
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या