टी20 विश्व कपः पाकिस्तान के खिलाफ राहुल फेल, 5 मैच और 63 रन

ICC T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में निपट गए। राहुल 8 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 23, 2022 16:14 IST2022-10-23T16:03:40+5:302022-10-23T16:14:14+5:30

ICC T20 World Cup 2022 KL Rahul 4 runs 8 balls vs Pak in T20Is 5 match and 63 runs rohit sharma 4 runs 7 balls | टी20 विश्व कपः पाकिस्तान के खिलाफ राहुल फेल, 5 मैच और 63 रन

केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 पारी में मात्र 63 रन बनाए हैं।

Highlightsकेएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 पारी में मात्र 63 रन बनाए हैं।पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में आठ विकेट पर 159 रन बनाये।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

ICC T20 World Cup 2022:टीम इंडिया के कप्तान राहुल शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में निपट गए। रोहित 7 गेंद में 4 रन और राहुल 8 गेंद में 4 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 पारी में मात्र 63 रन बनाए हैं।

T20Is में केएल राहुल बनाम पाकिस्तानः 

3(8) दुबई 2021

0(1) दुबई 2022

28(21) दुबई 2022

4(8) मेलबर्न 2022

*28(20) दुबई 2022।

अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 159 रन पर रोक दिया। अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिये । उन्होंने पहले दो ओवर में ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (0) और मोहम्मद रिजवान (चार) को आउट करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई।

इसके बाद एशिया कप में जबर्दस्त प्रदर्शन करने वाले पंड्या ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। पाकिस्तान के लिये इफ्तिखार अहमद ने 51 रन बनाये और भारतीय गेंदबाजों के सामने बिल्कुल सहज दिखे। स्पिनर आर अश्विन और अक्षर पटेल जूझते नजर आये लिहाजा छठे गेंदबाज पंड्या ने चार ओवर डाले।

शान मसूद ने 42 गेंद में 52 रन बनाये लेकिन वह सहज नहीं दिखे। इससे 364 दिन पहले बाबर और रिजवान ने भारतीय गेंदबाजी को धता बताते हुए टी20 मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दिलाई थी। पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण एमसीजी की पिच कवर के भीतर थी और इसमें अभी भी नमी है और ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है।

भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप ने इसका पूरा फायदा उठाया। दोनों ने 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की। पहले ओवर में भुवनेश्वर ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को हाथ नहीं खोलने दिये। वहीं अर्शदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर को पगबाधा आउट किया।

रिजवान भी चार रन बनाकर अर्शदीप की शॉर्ट गेंद का शिकार हुए जिनका कैच फाइन लेग सीमा के पास भुवनेश्वर ने लपका। फखर जमां के अंतिम एकादश में नहीं होने के कारण मसूद का काम पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाना था। उन्होंने इफ्तिखार को आक्रामक खेल दिखाने की छूट दी।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी को गेंद सौंपी जबकि स्पिनर अश्विन नौवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये। इफ्तिखार ने पांच गेंद के भीतर चार छक्के जड़े लेकिन शमी ने दूसरे स्पेल में उन्हें पगबाधा आउट करके तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी तोड़ी। पंड्या ने शादाब खान, हैदर अली और मोहम्मद नवाज को पवेलियन भेजा । शाहीन शाह अफरीदी ने कुछ उम्दा शॉट खेलकर पाकिस्तान को 150 रन के पार पहुंचाया।

Open in app