ICC T20 Ranking: 642 रेटिंग अंक?, 8 पायदान की छलांग लगाकर 8वें स्थान पर अर्शदीप, टॉप-10 में एकमात्र भारतीय, आदिल राशिद का जलवा, नंबर-1

ICC T20 Ranking: बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक पंड्या बल्लेबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गए।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 9, 2024 17:43 IST2024-10-09T17:41:43+5:302024-10-09T17:43:50+5:30

ICC T20 Ranking 642 rating points Arshdeep singh jumps 8 places to 8th place only Indian in top-10 Adil Rashid shines, number-1 see list | ICC T20 Ranking: 642 रेटिंग अंक?, 8 पायदान की छलांग लगाकर 8वें स्थान पर अर्शदीप, टॉप-10 में एकमात्र भारतीय, आदिल राशिद का जलवा, नंबर-1

ICC T20 Ranking: 642 रेटिंग अंक?, 8 पायदान की छलांग लगाकर 8वें स्थान पर अर्शदीप, टॉप-10 में एकमात्र भारतीय, आदिल राशिद का जलवा, नंबर-1

Highlightsशीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।भारतीय ऑलराउंडर ने 26 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी दूसरे स्थान पर हैं।

ICC T20 Ranking: भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाते हुए आठवें पायदान पर पहुंच गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने पिछले रविवार को ग्वालियर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। वह 642 रेटिंग अंकों के साथ आठ पायदान की छलांग लगाकर आठवें स्थान पर पहुंच गए। वह शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।

इंग्लैंड के आदिल राशिद सबसे छोटे प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज बने हुए हैं जबकि वेस्टइंडीज के अकील हुसैन दूसरे और अफगानिस्तान के राशिद खान तीसरे स्थान पर हैं। आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘ताजा रैंकिंग अपडेट में अर्शदीप को भी काफी फायदा हुआ है, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने टी20 गेंदबाजों की अपडेट की गई सूची में आठ पायदान की छलांग लगाई है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है।’’ बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेलने वाले हार्दिक पंड्या बल्लेबाजों की सूची में सात पायदान ऊपर चढ़कर 60वें स्थान पर पहुंच गए।

इस शीर्ष भारतीय ऑलराउंडर ने 26 रन देकर एक विकेट भी चटकाया और ऑलराउंडरों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी दूसरे स्थान पर हैं। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर आ गए।

उन्हें पाकिस्तान के बाबर आजम ने पीछे छोड़ दिया। जायसवाल बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। वाशिंगटन सुंदर ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और वह टी20 गेंदबाजों की सूची में चार पायदान ऊपर चढ़कर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Open in app