ICC Men's Test Rankings: यहां के हम सिकंदर?, 8 विकेट के साथ दुनिया में नंबर-1, कैगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड से आगे जसप्रीत बुमराह, देखें लिस्ट

ICC Men's Test Rankings: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 27, 2024 15:33 IST2024-11-27T15:30:12+5:302024-11-27T15:33:27+5:30

ICC Men's Test Bowler Rankings Yahan Ke Hum Sikandar world number-1 with 8 wickets Jasprit Bumrah ahead Kagiso Rabada and Josh Hazlewood see list | ICC Men's Test Rankings: यहां के हम सिकंदर?, 8 विकेट के साथ दुनिया में नंबर-1, कैगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड से आगे जसप्रीत बुमराह, देखें लिस्ट

photo-bcci

HighlightsICC Men's Test Rankings: पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे।ICC Men's Test Rankings: करियर के सर्वश्रेष्ठ 883 रैंकिंग अंक पर पहुंच गये हैं।ICC Men's Test Rankings: कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने मैच में 72 रन देकर आठ विकेट झटके।

ICC Men's Test Rankings: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी गेंदबाजी स्पैल की बदौलत बुधवार को कैगिसो रबाडा और जोश हेजलवुड को पछाड़कर फिर आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो गए। कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने मैच में 72 रन देकर आठ विकेट झटके जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से रौंदकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पांच मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पर्थ टेस्ट से पहले बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर थे।

  

अब वह करियर के सर्वश्रेष्ठ 883 रैंकिंग अंक पर पहुंच गये हैं जिससे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रबाडा (872 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के हेजलवुड (860 अंक) को पीछे छोड़ दिया। बुमराह के साथी मोहम्मद सिराज ने पर्थ टेस्ट में पांच विकेट झटके जिससे उन्हें भी तीन पायदान का फायदा हुआ और वह 25वें स्थान पर पहुंच गये।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 161 रन की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 825 अंक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट (903 अंक) से पीछे दूसरे स्थान पर पहुंचे। अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ऊपर की ओर चढ़ना जारी है।

उन्होंने अपने 30वें टेस्ट शतक से नौ पायदान के सुधार के साथ 13वां स्थान हासिल किया। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 736 अंक से छठा स्थान कायम रखा है। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हालांकि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे लेकिन उनकी जोड़ी टेस्ट आल राउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है।

Open in app