टी20 विश्व कप 2022ः श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हराकर सुपर 12 में, मेंडिस ने किया धमाका, 44 गेंद और 79 रन, 5 चौका और 5 छक्का

ICC Men’s T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने लगातार दो मैच जीतकर सुपर 12 में प्रवेश किया। पहले यूएई को 79 रन से और फिर नीदरलैंड को 16 रन से शिकस्त दी। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 20, 2022 2:42 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के कुशल मेंडिस ने 44 गेंद पर 79 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं।श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए। नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। 

ICC Men’s T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने नामीबिया से टी20 विश्व कप के शुरुआती चरण में मिली चौकाने वाली हार से उबर कर शानदार वापसी की। लगातार दो मैच जीतकर सुपर 12 में प्रवेश किया। पहले यूएई को 79 रन से और फिर नीदरलैंड को 16 रन से शिकस्त दी।

श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने 44 गेंद पर 79 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 162 रन बनाए। नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना सकी। 

कुसल मेंडिस के 79 रन की मदद से एशियाई चैम्पियन श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में प्रवेश कर लिया। पहले मैच में नामीबिया से हारी श्रीलंका टीम के लिये मेंडिस ने 44 गेंद में 79 रन की पारी खेली जिसकी मदद से उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 162 रन बनाये।

जवाब में ग्रुप ए में नामीबिया और यूएई को हराकर शीर्ष पर काबिज नीदरलैंड की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि महीष तीक्षणा को दो विकेट मिले। नीदरलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डाउड ने 53 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाये।

उन्हें हालांकि दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिल सका। श्रीलंकाई टीम तीन मैचों में चार अंक लेकर सुपर 12 चरण में पहुंच गई है जबकि डच टीम को यूएई और नामीबिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा। नामीबिया के जीतने पर डच टीम को बाहर होना पड़ सकता है 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपश्रीलंका क्रिकेट टीमआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या