सैम कुरेन ने रचा इतिहास, टी20 में पांच विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज, देखें लिस्ट

ICC Men’s T20 World Cup 2022: सैम कुरेन T20Is में पांच विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड के गेंदबाज बन गए हैं। अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाज दोहरे अंक पर पहुंचे।

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 22, 2022 6:23 PM

Open in App
ठळक मुद्देअफगानिस्तान के 4 बल्लेबाज दोहरे अंक पर पहुंचे।इग्लैंड ने डेविड विली, क्रिस जोर्डन, टाइमल मिल्स और फिल सॉल्ट को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया।इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार को टॉस जीता था।

ICC Men’s T20 World Cup 2022: इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को क्रिकेट का पाठ पढ़ाया और पहले मैच में 112 रन पर आउट कर दिया। सैम कुरेन ने शानदार स्पेल किया। कुरेन T20Is में पांच विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड के गेंदबाज बन गए हैं। अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाज दोहरे अंक पर पहुंचे।

सैम कुरेन ने पांच विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया जिससे इंग्लैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप सुपर 12 ग्रुप एक मैच में अफगानिस्तान को 112 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 32 रन बनाए जबकि उस्मान गनी ने 30 रन का योगदान दिया। कुरेन ने 10 रन देकर पांच विकेट लिए।

T20I- एक पारी में सभी दस खिलाड़ी कैच आउटः

ऑस्ट्रिया बनाम जर्मनी क्रेफ़ेल्ड 2022

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड पर्थ 2022

T20Is में इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़ेः

5/10 सैम कुरेन बनाम अफगानिस्तान पर्थ 2022

4/2 आदिल राशिद बनाम वेस्टइंडीज दुबई 2021

4/6 क्रिस जॉर्डन बनाम वेस्ट इंडीज बैसेटेयर 2019

4/7 डेविड विली बनाम वेस्टइंडीज बासेटेयर 2019।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इग्लैंड ने डेविड विली, क्रिस जोर्डन, टाइमल मिल्स और फिल सॉल्ट को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया।

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपसैम कर्रनइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डअफगानिस्तान क्रिकेट टीम
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या