Google Trends Search 2019: साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया Cricket World Cup, देखें वर्ल्ड कप के बारे में क्या ढूंढ रहे थे लोग

Google Years in Search Trends India 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 30 मई से 14 जून के बीच इंग्लैंड में किया गया था।

By सुमित राय | Published: December 13, 2019 3:46 PM

Open in App
ठळक मुद्देगूगल ने साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च कीवर्ड्स की लिस्ट जारी कर दी है। भारत में लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में सर्च किया।

साल 2019 खत्म होने से पहले सर्च इंजन गूगल ने पूरे साल सबसे ज्यादा सर्च कीवर्ड्स की लिस्ट जारी कर दी है। भारत के लोगों ने साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारे में सर्च किया, जबकि दूसरे नंबर पर लोकसभा चुनाव रहा।

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल 30 मई से 14 जून के बीच इंग्लैंड में किया गया था। वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। जबकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

देखें साल 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए कीवर्ड

1. क्रिकेट वर्ल्ड कप2. लोकसभा चुनाव3. चंद्रयान 24. कबीर सिंह5. एवेंजर्स: एंडगेम6. आर्टिकल 3707. नीट रिजल्ट8. जोकर9. कैप्टन मार्वल10. पीएम किसान योजना

क्रिकेट वर्ल्ड कप के बारें में लोगों सर्च किया यह

क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान लोगों ने सबसे ज्यादा प्वाइंट टेबल सर्च किया, जबकि दूसरे नंबर पर सर्च में टॉप स्कोरर रहा। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा सर्च के मामले में तीसरे नंबर पर 'Highest score in world cup cricket player 2019' रहा।

1. विश्व कप क्रिकेट 2019 में शीर्ष स्कोरर2. विश्व कप क्रिकेट खिलाड़ी 2019 में सर्वोच्च स्कोर3. आज विश्व कप मैच क्रिकेट 20194. लाइव क्रिकेट मैच विश्व कप 2019 आज5. लाइव क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 आज

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण दो दिन चला था और भारतीय टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 239 रन बनाया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

टॅग्स :फ्लैश बैक 2019ईयर एंडर 2019आईसीसी वर्ल्ड कपभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या