सेमीफाइनल में एमएस धोनी के रन आउट होते ही फैंस की मौत, दुकान में देख रहा था लाइव मैच

icc cricket world cup 2019: एमएस धोनी ने इस मैच में 50 रन की पारी खेली और 49वें ओवर में एक शानदार थ्रो पर रन आउट होने के बाद उन्हें बेहद निराशा के साथ पविलियन लौटते देखा गया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 11, 2019 2:28 PM

Open in App
ठळक मुद्दे डॉक्टरों ने बताया कि श्रीकांत मैती  की  मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।  श्रीकांत मैती को ये सदमा सह नहीं पाये और धोनी के आउट होते ही दुकान के अंदर ही उनकी मौत हो गई। 

टीम इंडिया बुधवार(10 जुलाई) को आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से हार गई। भारतीय टीम की इस हार ने फैंस को मायूस कर दिया। फैंस को सबसे ज्यादा दुख स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के 49वें ओवर में रन आउट होने से हुआ। इस मैच को देखते हुये पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक साइकल दुकानदार श्रीकांत मैती की मौत हो गई है। शख्स 35 साल का था। 

पास के दुकानदारों का कहना था कि भारत-न्यू जीलैंड का यह रोमांचक मुकाबला जब क्लाइमेक्स पर था उस वक्त कोलकाता के साइकल दुकानदार श्रीकांत मैती अपनी दुकान में बैठे मोबाइल पर मैच देख रहे थे। आखिरी 11 गेंदों में भारत को 25 रन चाहिए थे। 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी एक रन तेजी से दौड़े और दूसरे के लिए उसी तेजी से लौटे। लेकिन मार्टिन गप्टिल का सीधा थ्रो विकेट उखाड़ चुका था और धोनी रन आउट हो गए। श्रीकांत मैती को ये सदमा सह नहीं पाये और धोनी के आउट होते ही दुकान के अंदर ही उनकी मौत हो गई। 

इलाके में मिठाई की दुकान चलाने वाले सचिन घोष ने एक अंग्रेजी वेबसाइट का बताया,  'तेज आवाज सुनने पर हम उनकी दुकान की ओर भागे। जब वहां पहुंचे तो हमने उन्हें जमीन पर बिहोशी की हालत में गिरा हुआ पाया। फौरन हम उन्हें नजदीकी खानकुल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।' डॉक्टरों ने बताया कि श्रीकांत मैती  की  मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। 

टॅग्स :एमएस धोनीभारत vs न्यूजीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कपकोलकाता

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या