IND vs AFG Playing XI: भारत ने प्लेइंग इलेवन में किया एक बदलाव, पर ऋषभ पंत को नहीं मिला वर्ल्ड कप डेब्यू का मौका

India vs Afghanistan Playing XI: अफगानिस्तान के खिलाफ साउथम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 22, 2019 2:57 PM

Open in App

अफगानिस्तान के खिलाफ शनिवार (22 जून) को साउथम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 28वें मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

भारतीय टीम का इस वर्ल्ड कप में ये पांचवां मैच है और उसने अब तक अपने 4 मैचों में से तीन में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच बारिश में धुला है। वहीं अफगानिस्तान की टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में अपने सभी पांचों मैच गंवा चुकी है।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में हुआ एक बदलाव

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। चोटिल तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। वहीं नेट्स में लगी चोट से उबरते हुए ऑलराउंडर विजय शंकर इस मैच में खेल रहे हैं। इसका मतलब है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

वहीं अफगानिस्तान ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। नूर अली नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह हजरातुल्लाह जजाई को शामिल किया गया है, जबकि दौलत जादरान की जगह आफताब आलम को मौका दिया गया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हजरातुल्लाह जजाई, गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, आफताब आलम, मुजीब उर रहमान।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमअफगानिस्तान क्रिकेट टीमआईसीसी वर्ल्ड कपविजय शंकरऋषभ पंतभुवनेश्वर कुमारमोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या