ICC ने लिया बड़ा फैसला, 2021 की चैम्पियंस ट्रॉफी की जगह भारत में होगा वर्ल्ड टी-20

आईसीसी ने 2021 में भारत में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को विश्व टी 20 में बदलने में फैसला किया।

By भाषा | Published: April 26, 2018 06:03 PM2018-04-26T18:03:05+5:302018-04-26T18:09:52+5:30

ICC converts 2021 Champions Trophy in India into World T20 | ICC ने लिया बड़ा फैसला, 2021 की चैम्पियंस ट्रॉफी की जगह भारत में होगा वर्ल्ड टी-20

ICC converts 2021 Champions Trophy in India into World T20

googleNewsNext

कोलकाता, 26 अप्रैल। आईसीसी ने 2021 में भारत में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी को विश्व टी 20 में बदलने में फैसला किया और इस तरह से आखिर में आठ टीमों के बीच होने वाला यह टूर्नामेंट एक तरह से खत्म कर दिया गया जिसकी प्रासंगिकता पर लगातार सवाल उठाये जाते रहे हैं। 

आईसीसी बोर्ड की पांच दिवसीय बैठक के समापन के बाद आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि वैश्विक संस्था ने सर्वसम्मति से सहमति जताई कि 2021 में भारत में अब 16 टीमों के बीच टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। 

रिचर्डसन की घोषणा का मतलब है कि बीसीसीआई प्रतिनिधि अमिताभ चौधरी ने भी इस कदम का समर्थन किया। शुरू में बीसीसीआई ने इसका विरोध किया था। इसका मतलब है कि लगातार दो वर्षों में आईसीसी विश्व 20 प्रतियोगिता का आयोजन होगा। ऑस्ट्रेलिया 2020 में विश्व टी 20 की मेजबानी करेगा। 

रिचर्डसन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में 2021 में होने वाली चैंपियन्स ट्राफी को बदलकर अब विश्व टी 20 कर दिया गया है। यह खेल को आगे बढ़ाने की हमारी योजना में फिट बैठता है।

इस बीच 2019 और 2023 में विश्व कप होंगे और इस तरह से चैम्पियंस ट्रॉफी को हटा दिया गया। इस टूर्नामेंट को कई आलोचक अप्रासंगिक मान रहे थे, जबकि हर चार साल में विश्व कप का आयोजन किया जाता है। 

रिचर्डसन ने कहा कि बीसीसीआई प्रतिनिधि ने बोर्ड की बैठक में हिस्सा लिया और इस पर सर्वसम्मति से फैसला किया गया। इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह कोई मसला है।

Open in app