फेसबुक पर 1.65 अरब बार देखा गया ICC वीडियो चैनल, सभी खेल संघों को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड

ICC FB Videos: आईसीसी का वीडियो चैनल फेसबुक पर 2020 की पहली छमाही में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल चैनल बन गया है, 1.65 अरब बार देखा गया

By भाषा | Updated: August 7, 2020 17:10 IST2020-08-07T17:10:22+5:302020-08-07T17:10:22+5:30

ICC claims most video views in sports on Facebook in 2020 | फेसबुक पर 1.65 अरब बार देखा गया ICC वीडियो चैनल, सभी खेल संघों को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड

आईसीसी के वीडियो को 2020 की पहली छमाही में फेसबुक पर 1.65 अरब बार देखा गया (ICC)

Highlightsआईसीसी के वीडियो को फेसबुक पर 2020 में शुरुआती छह महीनों में बाकी खेलों के मुकाबले ज्यादा देखा गयाआईसीसी के वीडियो चैनल पर 2020 की पहली छमाही में व्यूज की संख्या 1.65 अरब थी

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वीडियो चैनल को फेसबुक पर इस साल शुरुआती छह महीनों में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा जो अन्य वैश्विक खेल महासंघों की तुलना में दोगुने से अधिक है। आईसीसी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

आईसीसी ने कहा कि इसके वीडियो चैनल पर 2020 की पहली छमाही में व्यूज की संख्या 1.65 अरब थी जो सोशल मीडिया के इस मंच पर अन्य शीर्ष खेल संस्थानों की तुलना में कहीं अधिक है।

भारत-बांग्लादेश अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल फेसबुक पर सबसे ज्यादा बार देखा गया

आईसीसी ने कहा कि यह नतीजे फेसबुक के ‘क्राउडटैंगल्स एनालिसिस’ से लिये गये हैं। उसने कहा कि पिछले 12 महीनों की तुलना में इसका फेसबुक चैनल अपने वर्ग में सबसे ज्यादा व्यस्त पेज रहा।

आईसीसी ने कहा, ‘‘इस चैनल के इतिहास में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला दिन तब था जब बांग्लादेश ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 के फाइनल में भारत पर जीत हासिल की थी जिसे 44 लाख दर्शकों ने देखा।’’

उसने कहा कि मार्च में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी20 विश्व कप में चैनल को 1.1 अरब वीडियो व्यूज मिले जो 2018 चरण की तुलना में 1900 प्रतिशत ज्यादा थे जिसे यह अब तक सबसे ज्यादा देखा गया आईसीसी महिला टूर्नामेंट बन गया। 

Open in app