ICC ने श्रीलंका क्रिकेट के इस अधिकारी को किया सस्पेंड, ऐंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप

Sanath Jayasundara: आईसीसी) ने श्रीलंका के परफॉर्मेंस विश्लेषक सनत जयसुंदारा को भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लघंन के दो अपराधों के लिये आरोपित किया

By भाषा | Published: May 12, 2019 12:46 PM2019-05-12T12:46:17+5:302019-05-12T12:46:17+5:30

ICC charge Sanath Jayasundara Under Anti-Corruption Code | ICC ने श्रीलंका क्रिकेट के इस अधिकारी को किया सस्पेंड, ऐंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का आरोप

आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट के परफॉर्मेंस विश्लेषक सनत जयसुंदारा को किया सस्पेंड

googleNewsNext

मई, 11 मई:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शनिवार को श्रीलंका के परफॉर्मेंस विश्लेषक सनत जयसुंदारा को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लघंन के दो अपराधों के लिये आरोपित किया।

आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार जयसुंदारा को तुरंत प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया। उन्हें आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.3 और 2.1.1 के अंतर्गत आरोपित किया गया।

भ्रष्टाचार रोधी संहिता की जांच में बाधा पहुंचाने या देरी कराने के लिये उन्हें धारा 2.4.7 के अंतर्गत भी आरोपित किया गया है। जयसुंदारा को 14 दिन के अंदर इन आरोपों का जवाब देना है। 

इससे पहले आईसीसी ने शुक्रवार को श्रीलंका के दो पूर्व क्रिकेटरों अविष्का गुणवर्धने और नुआन जोएसा को पिछले साल दिसबंर में यूएई में आयोजित हुई टी20 लीग में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत अस्थाई रूप से निलंबित करते हुए उन्हें इन आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया था।

Open in app