ICC की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं करने से भड़के शोएब अख्तर, गुस्से में कह डाली ये बड़ी बात

शोएब अख्तर ने इन टीमों के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। शोएब ने कहा है कि लगता है आईसीसी ने वर्ल्ड क्रिकेट नहीं, बल्कि आईपीएल की टीम चुनी है, जिसमें एक भी पाकिस्तान के खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है।

By अमित कुमार | Updated: December 28, 2020 17:21 IST2020-12-28T17:19:54+5:302020-12-28T17:21:48+5:30

ICC announced IPL Team of the Decade Shoaib Akhtar furious after no Pakistan player finds place in T20I squad | ICC की टीम में पाकिस्तानी खिलाड़ी को शामिल नहीं करने से भड़के शोएब अख्तर, गुस्से में कह डाली ये बड़ी बात

शोएब अख्तर। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsपाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर आईसीसी द्वारा चुनी गई इन टीमों से खुश नहीं हैं।आईसीसी ने धोनी को बड़ा सम्‍मान देते हुए उन्हें दशक की आईसीसी टी20 और वनडे टीम का कप्‍तान बनाया है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी आईसीसी की दोनों टीमों में मौजूद हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस दशक के लिए हर फॉर्मेट की टीम का ऐलान किया है। आईसीसी की ओर से जारी किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं है। आईसीसी ने पाकिस्तान की ओर से किसी भी खिलाड़ी को इस टीम में शामिल नहीं किया है। आईसीसी ने वनडे और टी-20 के लिए भारतीय पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया है। 

भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों के कोई न कोई खिलाड़ी किसी न किसी टीम में चुने गए हैं. लेकिन पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी इन टीमों में नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी के इन टीमों पर सवाल खड़े किए हैं। शोएब अख्तर ने इन टीमों को आईपीएल का टीम का करार दिया। 

शोएब अख्तर ने टी20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आजम को इस टीम में जगह नहीं देने पर नाराजगी जताई। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि आईसीसी भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वह भी टी20 क्रिकेट खेलता है। उन्होंने बाबर आजम को नहीं चुना, जो कि इस समय टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज है। 

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने आगे कहा कि उन्होंने पाकिस्तान टीम में से किसी एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना। हमको आपकी दशक की टी20 टीम नहीं चाहिए, क्योंकि आपने आईपीएल टीम का ऐलान किया है, एक वर्ल्ड क्रिकेट टीम का नहीं। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा इस टीम में चार भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। धोनी के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस टीम में शामिल हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा निर्धारित वनडे टीम: रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी, बेन स्‍टोक्‍स, मिचेल स्‍टार्क, ट्रेंट बोल्‍ट, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा निर्धारित टी-20 टीम:  रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, एमएस धोनी, कायरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा। 

Open in app