आईसीसी ने की 2019 के टेस्ट टीम की घोषणा, कोहली को मिली कप्तानी, ये 11 खिलाड़ी हुए टीम में शामिल

आईसीसी ने विराट कोहली को साल 2019 के टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान बनाया है।

By सुमित राय | Published: January 15, 2020 12:08 PM2020-01-15T12:08:57+5:302020-01-15T12:34:20+5:30

ICC announce Test team of the year, Virat Kohli named captain | आईसीसी ने की 2019 के टेस्ट टीम की घोषणा, कोहली को मिली कप्तानी, ये 11 खिलाड़ी हुए टीम में शामिल

आईसीसी ने की 2019 के टेस्ट टीम की घोषणा, कोहली को मिली कप्तानी, ये 11 खिलाड़ी हुए टीम में शामिल

googleNewsNext
Highlightsइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2019 के टेस्ट की घोषणा कर दी है।टीम में ऑस्ट्रेलिया के 5, न्यूजीलैंड के तीन, भारत के दो और इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने साल 2019 के टेस्ट की घोषणा कर दी है, जिसमें दो भारतीयों को जगह मिली है। आईसीसी ने टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया है, जबकि टीम में ऑस्ट्रेलिया के 5, न्यूजीलैंड के तीन, भारत के दो और इंग्लैंड के एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

आईसीसी की टेस्ट टीम में विराट कोहली के अलावा मयंक अग्रवाल को जगह मिली है, जिन्हें ओपनर के तौर पर शामिल किया गया है।ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और नाथन लायन को जगह मिली है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के टॉम लाथम, बीजे वाटलिंग और नील वैगनर टीम में शामिल हैं। बेन स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से टेस्ट टीम में जगह पाने वाले इकलौते खिलाड़ी है।

आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैगनल और नाथन लायन।

इसके साथ ही आईसीसी ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2019 फाइनल में यादगार पारी से इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने और हेंडिग्ले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार पारी खेलने वाले वाले बेन स्टोक्स को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना। वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को 2019 का वनडे का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है। रोहित ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक 5 शतक लगाते हुए इतिहास रचा था।

Open in app