पार्थिव पटेल ने किया खुलासा, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने दी थी धमकी, 'तुम्हारे चेहरे पर मुक्का जड़ दूंगा'

Parthiv Patel: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने पूर्व ऑस्ट्रेलिआई ओपनर मैथ्य हेडन ने उन्हें एक मैच के बाद चेहरे पर मुक्का मारने की धमकी दी थी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 06, 2020 9:49 AM

Open in App
ठळक मुद्देपार्थिव पटेल ने मैथ्यू हेडन के साथ हुई रोचक भिड़ंत का किस्सा किया साझाबाद में पार्थिव और हेडन अच्छे दोस्त बन गए, आईपीएल में चेन्नई के लिए तीन साल साथ में खेले

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और मैथ्यू हेडन अब एक अच्छे दोस्त हैं। वे दोनों चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए तीन साल साथ में खेले, जहां वे इस टीम के लिए ओपनिंग करते थे। लेकिन एक समय ऐसा भी खा जब पार्थिव ने इस ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को नाराज कर दिया था। 

फीवर नेटवर्क के '100 आवर्स, 100 स्टार्स' वीडियो में पार्थिव ने ब्रिस्बेन में हुई एक घटना को याद किया, जिसमें हेडन के साथ उनकी नोकझोक हो गई थी। 

पार्थिव ने कहा, 'मैं ब्रिस्बेन में ड्रिंक लेकर जा रहा था, ये वह मैच था जिसमें इरफान पठान ने उन्हें (हेडन) आउट किया था। वह पहले ही शतक जड़ चुके थे, और ये महत्वपूर्ण समय था, जब इरफान ने उन्हें आउट किया। और मैं जब उनके पास से गुजर रहा था तो 'हू' 'हू' किया।'

मेरे चेहरे पर मुक्का मारना चाहते थे मैथ्यू हेडन: पार्थिव पटेल

पार्थिव ने कहा, 'वह मेरे ऊपर बहुत गुस्सा हुए थे। वह ब्रिस्बेन ड्रेसिंग रूम में खड़े थे जो कि एक सुरंग जैसी है। वह वहां खड़े थे और कहा, अगर तुम ये फिर से करते हो, मैं तुम्हारे चेहरे पर मुक्का जड़ दूंगा। मैंने सॉरी कहा, मैं वहां खड़ा रहा और वह चले गए।'

इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि वे दोनों आईपीएल में खेलने के बाद अच्छे दोस्त बन गए। पार्थिव ने कहा, 'हां, हेडन ब्रिस्बेन में मुझे मारना चाहते थे। लेकिन हम दोनों उसके बाद अच्छे दोस्त बन गए। हमने सीएसके लिए साथ में काफी क्रिकेट खेली। हमने एकदूसरे की संगति ला लुत्फ उठाया। उनके साथ ओपनिंग करना मजेदार था। मैदान के बाहर भी हमने अच्छा समय बिताया। तो ब्रिस्बेन की उस घटना के बाद हमारे बीच पैच अप हो गया था।

पार्थिव ने कहा, 'यहां तक कि आईपीएल खत्म होने के बाद मैं एक इमर्जिंग टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया गया। तो हेडन ने मुझे घर पर बुलाया, मेरे लिए चिकन, बिरयानी और दाल बनाई।'

टॅग्स :पार्थिव पटेल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या