IND vs AUS: मैच के दौरान इस लड़की ने लिखा- हर बाउंड्री पर 'किस' करूंगी, लगे 28 चौके और 16 छक्के

क्रिकेट फैंस की दीवानगी मैच के दौरान हमेशा सिर चढ़कर बोलती है। भारत ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान एक लड़की ने बैनर पर कुछ ऐसा लिखा जो खूब वायरल हो रहा है।

By अमित कुमार | Updated: December 7, 2020 11:11 IST2020-12-07T11:09:31+5:302020-12-07T11:11:19+5:30

I will kiss my partner for every boundary Banner goed viral during AUS vs IND 2nd T20 | IND vs AUS: मैच के दौरान इस लड़की ने लिखा- हर बाउंड्री पर 'किस' करूंगी, लगे 28 चौके और 16 छक्के

मैच के दौरान वायरल हुई लड़की की तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlights भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान एक लड़की ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। लड़की बैनर पर कुछ ऐसा लिख कर लाई थी, जिसे देखने के बाद कैमरा मैन भी उससे नजरे नहीं हटा पाए। सोशल मीडिया पर इस लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही है और फैंस इस पर खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। रविवार को सिडनी के ग्राउंड पर शिखर धवन, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन बल्लेबाजों के शानदार प्रयासों के कारण भारत 195 रनों का लक्ष्य हासिल करने में कामयाब हो सका। मैच के दौरान एक लड़की ने अपने बैनर से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया। 

दरअसल, एक लड़की ने अपने हाथ में एक बैनर लिया हुआ था, जिस पर लिखा कि मैं हर बाउंड्री पर अपने पार्टनर को किस करूंगी। ऑस्ट्रेलियाई पारी के आठवें ओवर में इस बैनर पर कैमरे की नजर पड़ी। इससे पहले भी टीम को चीयर करने के लिए फैंस तरह-तरह के प्रयास करते रहे हैं। वहीं कुछ दिन पहले मैच के दौरान एक भारतीय लड़की ने अपनी ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था। इस कपल्स के वीडियो पर फैंस ने अपना रिएक्शन भी दिया था।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 में 28 चौके और 16 छक्के लगे। भारत ने जीत के साथ ही टी-20 सीरीज पर कब्जा भी जमाया। जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला जीतना उनके लिए बहुत मायने रखता है। 

कोहली ने बड़े शॉट लगाने में माहिर हार्दिक पंड्या के कौशल की तारीफ की। पंड्या ने 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तीन मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम 2-0 से आगे है। श्रृंखला का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। 

Open in app