सचिन ने दंतेवाड़ा के जिस दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो किया था शेयर, उसने खुद दी प्रतिक्रिया

Madda Ram Kawasi: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के दिव्यांग बच्चे मड्डाराम कवासी ने सचिन तेंदुलकर को उनका वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रिया कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2020 09:28 IST2020-01-03T09:28:09+5:302020-01-03T09:28:09+5:30

I want to thank Sachin Tendulkar sir for sharing my video: Madda Ram Kawasi | सचिन ने दंतेवाड़ा के जिस दिव्यांग बच्चे का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो किया था शेयर, उसने खुद दी प्रतिक्रिया

दिव्यांग बच्चे मड्डाराम ने सचिन तेंदुलकर को अपना वीडियो शेयर करने के लिए कहा शुक्रिया

Highlightsसचिन तेंदुलकर ने शेयर किया था दंतेवाड़ा के दिव्यांग बच्चे का वीडियोइस वीडियो में 12 साल के मड्डाराम क्रिकेट खेलते और रन लेते दिखाई दे रहे थे

महान क्रिकेटरसचिन तेंदुलकर ने नए साल 2020 के पहले दिन  छत्तीसगढ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के एक दिव्यांग बच्चे मड्डा राम कवासी के ‘प्रेरक क्रिकेट वीडियो’ शेयर किया था। अब मड्डाराम ने सचिन को उनका वीडियो शेयर करने के लिए शुक्रिया कहा है। 

एएनआई के मुताबिक, मड्डाराम ने कहा, 'मेरे पिता किसान हैं, मैं दो सालों से क्रिकेट खेल रहा हूं, मैं रन जमीन पर रेंगते हुए रन लेता हूं। मेरा वीडियो शेयर करने के लिए मैं सचिन सर का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'

नए साल के पहले दिन सचिन द्वारा शेयर इस वीडियो में 12 बरस के मड्डा राम कवासी गेंद को पीटकर रन लेने के लिये अपने दाहिने हाथ से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। उसने बायें हाथ से बल्ला पकड़ रखा है। 

सचिन ने शेयर किया था क्रिकेट खेलते दिव्यांग बच्चे का वीडियो

तेंदुलकर ने इस बच्चे के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,‘‘अपना नया साल इस बच्चे मड्डाराम के प्रेरक वीडियो के साथ शुरू करे जो अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। मेरा दिल इससे खुश हो गया और उम्मीद है कि आपका भी हुआ होगा।’’ 

पोलियो से जूझ रहा यह बच्चा सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढता है। पिछले महीने कुछ स्थानीय लोगों ने यह वीडियो बनाया जिसे दंतेवाड़ा के एक एनजीओ के बाद फेसबुक और वाट्सऐप पर काफी लोगों ने साझा किया। 

जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने गुरूवार को गांव जाकर बच्चे को क्रिकेट किट और ट्रायसाइकिल दी। दंतेवाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया ,‘‘जब हमने मड्डा को बताया कि क्रिकेट के भगवान ने उसका वीडियो साझा किया है तो वह बहुत खुश हुआ। यह नक्सल प्रभावित इलाके के बच्चों और हम सभी के लिये काफी प्रेरक है।'

(PTI&ANI इनपुट्स के साथ)

Open in app