सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग को बताया भयावह, कहा, 'बुशफायर चैरिटी मैच से जुड़ने के लिये सोचना नहीं पड़ा'

Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए आयोजित होने वाले बुशफायर चैरिटी मैच से जुड़कर खुश हैं

By भाषा | Published: February 7, 2020 04:10 PM2020-02-07T16:10:14+5:302020-02-07T16:10:14+5:30

I immediately said yes for Bushfire charity match: Sachin Tendulkar | सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग को बताया भयावह, कहा, 'बुशफायर चैरिटी मैच से जुड़ने के लिये सोचना नहीं पड़ा'

सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह बुशफायर चैरिटी मैच का हिस्सा बनकर हैं खुश

googleNewsNext
Highlightsसचिन तेंदुलकर बुशफायर चैरिटी मैच में रिकी पोंटिंग इलेवन के कोच हैंसचिन ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बताया भयावह

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के लिये उनके मन में खास जगह है और यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली का फोन आने के बाद ‘बुशफायर बैश चैरिटी’ मैच से जुड़ने में तेंदुलकर ने तनिक भी विचार नहीं किया। रविवार को यहां होने वाले इस मैच में रिकी पोंटिंग एकादश के कोच तेंदुलकर ने कहा कि जैसे ही ली ने उन्हें फोन किया, उन्होंने इस मैच के लिये हामी भर दी।

उन्होंने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘मुझे ब्रेट ली का संदेश मिला। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबर्ट्स मुझसे बात करना चाहते हैं। उन्होंने जैसे ही मुझसे पूछा, मैने तुरंत हां कर दी।’’

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को भयावह बताते हुए कहा कि वह पीड़ितों के लिये योगदान देकर खुश हैं।

उन्होंने कहा,‘‘भयावह कहना भी कम होगा। इससे कितने जीवन प्रभावित हुए हैं। इंसान ही नहीं , वन्यजीव भी जो समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया की यादें ताजा करते हुए तेंदुलकर ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया हमेशा से मुझे प्रिय रहा है। मैं 1991 में 18 वर्ष की उम्र में यहां आया था और चार महीने रहा था। मेरा लहजा भी ऑस्ट्रेलियाई हो गया था।’’

Open in app