Ind vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग पर सचिन का बयान, 'मैंने घर में कभी उन्हें इतना रक्षात्मक नहीं देखा'

Sachin Tenudlkar: सचिन तेंदुलकर ने ऐडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई की बेहद रक्षात्मक बैटिंग पर हैरानी जताते हुए टीम इंडिया को दी खास सलाह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 7, 2018 11:16 IST

Open in App

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में भारत ने ऐडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को टी के समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117/4 कर दिया। भारत के पहली पारी में 250 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग बेहद दबाव में दिखी, और टी तक 55 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 2 रन के आसपास के रन रेट से ही रन बनाए। 

अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग को दबाव में देखकर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी हैरान दिखे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग पर ट्वीट किया, 'भारतीय टीम को इस परिस्थिति का फायदा उठाना चाहिए और पकड़ ढीली नहीं करनी चाहिए। घर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का रक्षात्मक मानसिकता मैंने कभी नहीं देखा है। रविचंद्रन अश्विन बहुत प्रभावी हैं और टीम को टॉप पर रहनें में भूमिका निभाई है।'मैच के दूसरे दिन भारत ने पहली ही गेंद पर अपना आखिरी विकेट गंवाया और 250 रन पर सिमट गई। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए और लगातार झटकों से उन्हें बेहद धीमी बैटिंग पर मजबूर कर दिया।

एरॉन फिंच पारी के पहले ही ओवर में बिना खाता खोले इंशात का शिकार बन गए। इसके बाद मार्कस हैरिस (26) और उस्मान ख्वाजा (28) ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े लेकिन अश्विन ने इन दोनों को आउट करके भारत की वापसी करा दी। अश्विन ने इसके अलावा शॉन मार्श (2) को भी सस्ते में पविलियन भेज दिया।

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 71 सालों में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत की तलाश में है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक खेले अपने 44 टेस्ट में से सिर्फ 5 ही जीते हैं। 

टॅग्स :सचिन तेंदुलकरभारत Vs ऑस्ट्रेलियारविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या