ग्लेन मैक्सवेल का ब्रेक से वापसी पर बयान, 'अब मेरे सिर में बीमारी का कोई शैतान नहीं बचा है'

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रेक से वापसी पर कहा है कि अब उनके दिमाग में कोई बीमारी नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 11, 2020 04:26 PM2020-01-11T16:26:36+5:302020-01-11T16:26:36+5:30

I have Got no demons in my head now: Glenn Maxwell | ग्लेन मैक्सवेल का ब्रेक से वापसी पर बयान, 'अब मेरे सिर में बीमारी का कोई शैतान नहीं बचा है'

ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि उन्हें अब कोई बीमारी नहीं है

googleNewsNext
Highlightsग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि अब उन्हें किसी तरह की कोई मानसिक परेशानी नहीं हैमैक्सवेल ने कहा कि क्रिकेट से लिए ब्रेक से उन्हें काफी फायदा मिला

मानसिक स्वास्थ्य की वजह से क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि उनके सिर में अब बीमारी का कोई शैतान नहीं बचा है। पिछले साल अक्टूबर में मानसिक समस्या की वजह से क्रिकेट से कुछ महीनों का ब्रेक लेने वाले मैक्सवेल बिग बैश लीग में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

मैक्सेवल ने शुक्रवार को 45 गेंदों पर 83 रन की जोरदार पारी खेलते हुए अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 7 विकेट से जोरदार जीत दिलाई।

मैक्सवेल ने कहा, 'मेरे दिमाग में अब नहीं है कोई बीमारी'

इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना समर्थन करने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का शुक्रिया अदा किया और कहा कि उन्हें ब्रेक से फायदा मिला। 

मैक्सवेल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'वापसी करते हुए मेरे सिर पर कोई बोझ नहीं है। मुझे ब्रेक से फायदा हुआ और मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का शुक्रगुजार हूं। मुझे अब ब्रेक फायदा मिल रहा है।'

मैक्सवेल ने कहा, 'मेरे दिमाग में बीमारी का कोई शैतान नहीं बचा है। मैं अपने सीने से हर दबाव निकाल पाने में सफल रहा हूं।' 

हालांकि मैक्सवेल को भारत के खिलाफ 14 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला है लेकिन वह अब भी ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं।

 मैक्सवेल ने खुद माना कि वह पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में औसत प्रदर्शन के बाद वनडे टीम से बाहर होने के ही लायक थे।

ये पूछे जाने पर कि क्या वह बीबीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद वनडे टीम में नहीं चुने जाने पर निराश है तो मैक्सवेल ने कहा, 'नहीं, नहीं, वास्तव में ये (बीबीएल) टी20 क्रिकेट है। वे वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।'

Open in app