रोहित शर्मा का फैन है ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, कहा- उनसे मेरी कोई तुलना ही नहीं

हैदर अली ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया और अर्धशतक भी लगाया...

By भाषा | Updated: October 10, 2020 17:06 IST

Open in App

पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने कहा कि वह भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के प्रशंसक हैं और उनकी तरह खेलना चाहते हैं लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी के साथ तुलना करने से असहज महसूस करते है।

उन्होंने कहा कि रोहित एक बहुत ही कुशल खिलाड़ी हैं और उनसे कोई तुलना नहीं की जा सकती है। हैदर ने कहा कि उन्हें शीर्ष बल्लेबाज के रूप में पहचाने बनाने के लिए लंबा रास्ता तय करना है।

हैदर ने कहा, ‘‘वह एक शीर्ष बल्लेबाज है और जब कोई हमारी तुलना करता है तो मैं असहज महसूस करता हूं। हमारी कोई तुलना नहीं है। वह पहले ही इतना कुछ हासिल कर चुके हैं।’’ इस 20 साल के खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने कई बड़े बल्लेबाजों के वीडियो देख कर खेल को सीखा है। उन्हें रोहित की बल्लेबाजी देखना पसंद है।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमरोहित शर्मापाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या