World Cup: क्या कप्तान गुलबदीन के साथ चल रही है राशिद खान की अनबन, मिस्ट्री गेंदबाज ने कही ये बात

राशिद और अफगानिस्तान के एक अन्य सुपरस्टार मोहम्मद नबी ने विश्व कप के लिए अशगर अफगान की जगह गुलबदीन को कप्तान बनाए जाने पर आपत्ति जतायी थी।

By भाषा | Published: June 21, 2019 07:46 PM2019-06-21T19:46:33+5:302019-06-21T19:46:33+5:30

I don't play for Gulbadin or cricket board, I play for Afghanistan, says Rashid Khan | World Cup: क्या कप्तान गुलबदीन के साथ चल रही है राशिद खान की अनबन, मिस्ट्री गेंदबाज ने कही ये बात

World Cup: क्या कप्तान गुलबदीन के साथ चल रही है राशिद खान की अनबन, मिस्ट्री गेंदबाज ने कही ये बात

googleNewsNext
Highlightsराशिद ने अशगर अफगान की जगह गुलबदीन को कप्तान बनाए जाने पर आपत्ति जतायी थी।अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।खराब प्रदर्शन के बाद टीम में मनमुटाव की बातें होने लगी हैं।

साउथैम्पटन, 21 जून। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा, ‘‘मैं न तो गुलबदीन के लिए खेलता हूं और ना ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के लिए, मैं अफगानिस्तान के लिए खेलता हूं। ’’ राशिद ने यह बयान तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या कप्तान गुलबदीन नायब के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कप्तानी में बदलाव पर नाराजगी जतायी थी।

राशिद और अफगानिस्तान के एक अन्य सुपरस्टार मोहम्मद नबी ने विश्व कप के लिए अशगर अफगान की जगह गुलबदीन को कप्तान बनाए जाने पर आपत्ति जतायी थी जो कि देश के क्रिकेट बोर्ड को अच्छा नहीं लगा था। अफगानिस्तान को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिससे साजिश जैसी बातें भी सामने आने लगी हैं और इनमें राशिद का गुलबदीन के साथ कड़वे रिश्ते भी शामिल हैं। इससे इस स्पिनर के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है और उन्होंने विश्व कप में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया।

राशिद ने भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पीटीआई से कहा, ‘‘गुलबदीन के साथ मेरे रिश्ते खराब नहीं हैं। मैं उसे भी उतना ही सहयोग देता हूं जैसे अशगर के कप्तान रहते हुए उसे देता था। अगर मैं अशगर को मैदान पर 50 प्रतिशत सहयोग देता था तो गुलबदीन के साथ मेरा 100 प्रतिशत सहयोग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड पहुंचने के बाद किसी ने भी इस मसले पर बात नहीं की। मुझे लगता है कि मीडिया में इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। हमारे कुछ खिलाड़ी पिछले 15-16 साल से साथ में खेल रहे हैं। इसलिए अगर एक दशक से भी अधिक समय कुछ नहीं बदला तो फिर एक या दो दिन में क्या बदल सकता है।’’

लेकिन जब राशिद से कप्तानी में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं न तो गुलबदीन के लिए खेलता हूं और ना ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के लिए, मैं अपने ध्वज, अफगानिस्तान के लिए खेलता हूं। मैं अपनी भूमिका जानता हूं और मैं अपना काम आगे भी करता रहूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा और नबी का ट्वीट अशगर के समर्थन में नहीं था। हमने अफगानिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए आवाज उठायी थी।’’

Open in app