विराट कोहली से विवाद के बीच रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात, एक ट्वीट से जीत लिया पूरे देश का दिल

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच चल रहे विवाद को भले ही भारतीय कप्तान ने खंडन किया है, लेकिन इस बीच वनडे टीम के उपकप्तान ने एक ट्वीट कर पूरे देश का दिल जीत लिया।

By सुमित राय | Updated: July 31, 2019 23:21 IST2019-07-31T23:21:30+5:302019-07-31T23:21:30+5:30

I don’t just walk out for my Team. I walk out for my country, says Rohit Sharma | विराट कोहली से विवाद के बीच रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात, एक ट्वीट से जीत लिया पूरे देश का दिल

विराट कोहली से विवाद के बीच रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात, एक ट्वीट से जीत लिया पूरे देश का दिल

Highlightsरोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए ही नहीं, देश के लिए भी मैदान पर उतरता हूं।'रोहित के इस ट्वीट के बाद फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।कोई उनके ट्वीट पर सैल्यूट करती हुई फोटो शेयर कर रहा है तो कोई उन्हें सच्चा भारतीय बता रहा है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच चल रहे विवाद को भले ही भारतीय कप्तान ने खंडन किया है, लेकिन इस बीच वनडे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट कर पूरे देश का दिल जीत लिया। रोहित शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए ही नहीं, देश के लिए भी मैदान पर उतरता हूं।'

रोहित के इस ट्वीट के बाद फैंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। कोई उनके ट्वीट पर सैल्यूट करती हुई फोटो शेयर कर रहा है तो कोई उन्हें सच्चा भारतीय बता रहा है। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मनमुटाव की खबरों को सिरे से खारिज किया था। वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है।

बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलना है। भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत 3 अगस्त से टी20 मैच से होगी और सीरीज के शुरुआती दो मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।

फ्लोरिडा रवाना होने के पहले कप्तान विराट कोहली ने रोहित से मतभेद पर बात करते हुए कहा था, 'मैं ईमानदारी से कहूं तो यह बेहद खराब है। इस तरह की बातें पढ़ना निराशाजनक है। हमें झूठ परोसा जा रहा है। हम अच्छी चीजों को नजरअंदाज कर रहे हैं। हम अपने दिमाग में चीजें बना रहे हैं और चाहते हैं कि उन्हें सच माना जाए।'

उन्होंने ने कहा था, अगर मुझे कोई पसंद नहीं आता तो यह मेरे चेहरे और मेरे व्यवहार से पता चल जाता है। अगर टीम में चीजें अच्छी नहीं होती तो हम अच्छा नहीं खेल पाते।'

इसके अलावा भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी मतभेद की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा था, 'टीम जिस तरह से खेलती है, उसमें कोई भी खिलाड़ी टीम से बड़ा नहीं है। जिस तरह से खिलाड़ी खेलते हैं वो टीम के हित में खेलते हैं। अगर विवाद होता तो प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होती।'

Open in app