कोहली को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए मिलते है 82 लाख रुपये, पोस्ट से कमाई की टॉप-20 लिस्ट में एकमात्र भारतीय

विराट कोहली इस लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं और टॉप-20 में एकमात्र भारतीय सेलिब्रिटी हैं।

By विनीत कुमार | Published: July 25, 2018 04:55 PM2018-07-25T16:55:48+5:302018-07-25T17:10:48+5:30

hopperhq instagram rich list virat kohli earns almost Rs 8245000 lakh for 1 sponsored Instagram post | कोहली को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए मिलते है 82 लाख रुपये, पोस्ट से कमाई की टॉप-20 लिस्ट में एकमात्र भारतीय

Virat Kohli

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 जुलाई: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर अपने एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए करीब 82,45,000 रुपये लेते हैं। यह दिलचस्प खुलासा इंस्टाग्राम शेड्यूलर हॉपरएचक्यू की ओर से तैयार उस लिस्ट से हुआ है जिसमें बड़ी हस्तियों के हर पोस्ट के हिसाब से होने वाली कमाई का जिक्र है। इस लिस्ट के लिए इन हस्तियों के फॉलोअर्स, हर पोस्ट पर फैंस से मिलने वाली प्रतिक्रियाएं और पोस्ट की फ्रिक्वेंसी को आधार बनाया गया है।

इंस्टाग्राम रिच लिस्ट अनुसार पूरी दुनिया में सोशल मीडिया से कमाई के मामले में सबसे ऊपर काइली जेनेर हैं। वे एक पोस्ट के लिए 6.87 करोड़ रुपये लेती हैं। वहीं, स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। रोनाल्डो किसी भी स्पॉनसर्ड पोस्ट के लिए 5.15 करोड़ रुपये तक लेते हैं।

यह भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल जब IPL 2017 में एक मैच से पहले देर रात नशे में साइकिल से लौटे थे होटल!

विराट कोहली इस लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं और टॉप-20 में एकमात्र भारतीय सेलिब्रिटी हैं। लियोनेल मेसी 9वें स्थान पर हैं और 3.43 करोड़ रुपये लेते हैं। स्टार मुक्केबाज फ्लॉयड मेवेदर करीब 14 लाख रुपये लेते हैं। हालांकि, केवल खेल की हस्तियों की बात करें तो कोहली इस मामले में 9वें स्थान पर हैं। वहीं, मेवेदर 11वें स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर रोनाल्डो और दूसरे स्थान पर ब्राजील के नेमार हैं। नेमार करीब 4 करोड़ 12 लाख रुपये अपने स्पॉनसर पोस्ट के लिए लेते हैं।

इंस्टाग्राम SPORTS रिच लिस्ट

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 136 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट के लिए- USD 750,000 (लगभग 5.16 करोड़ रुपए) कीमत

2. नेमार, 100 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट के लिए- USD 600,000 कीमत

3. लियोनेल मेसी, 97.2 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट के लिए- USD 500,000 कीमत

4. डेविड बेकहम, 49.7 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट के लिए- USD 300,000 कीमत

5. गेरेथ बेल, 35.4 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट के लिए- USD 185,000 कीमत

9. 9. विराट कोहली, 23.2 मिलियन फॉलोअर्स, एक पोस्ट की कीमत- USD 120,000 (लगभग 83 लाख रुपये)

बता दें कि आज के दौर में उपभोक्ताओं को प्रभावित करने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल होता है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर से लेकर खिलाड़ी और मॉडल भी इसका इस्तेमाल करते हैं और यही कारण है कि उनके पोस्ट के लिए भी इन सेलिब्रिटिज को मोटे पैसे मिलते हैं। इंस्टाग्राम शेड्यूलर हॉपरएचक्यू ने ऐसी ही एक लिस्ट तैयार की है जिसमें हस्तियों के हर पोस्ट के हिसाब से होने वाली कमाई का जिक्र है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app