इयोन मोर्गन की कप्तानी में खेलने को उत्साहित नितीश राणा, कहा- उम्मीद है मुझमें भी इसी तरह के गुण आएं

संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों को देखते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के पास स्पिन विभाग में सुनील नारायण और कुलदीप यादव के रूप में सीमित खिलाड़ी हैं...

By भाषा | Published: September 18, 2020 10:37 AM

Open in App

कोलकाता नाइटराइडर्स के बायें हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान इयोन मोर्गन के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वह मौजूदा विश्व कप विजेता कप्तान के नेतृत्व गुणों में से कुछ को आत्मसात करेंगे।

मोर्गन को नीलामी में 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और वह 2011-13 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से फिर जुड़ने को तैयार हैं। इंग्लैंड को 2019 में पहला विश्व कप दिलाने के बाद 34 साल का यह खिलाड़ी टीम से जुड़ रहा है और घरेलू स्तर पर दिल्ली की अगुआई करने वाले राणा इससे काफी उत्साहित हैं।

राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि मुझमें भी इसी तरह के नेतृत्व गुण आ जायें ताकि इससे मेरी घरेलू टीम को मदद मिले और मैं खिलाड़ी के तौर पर बढ़ता रहूं। वह बायें हाथ का ऐसा बल्लेबाज है जो सफेद गेंद के क्रिकेट में दबदबा बनाता है जो विरले ही देखने को मिलता है। वह एक सफल टीम का विश्व कप विजेता कप्तान है। मैं उनसे काफी चीजें सीखने के लिये तैयार हूं।’’

राणा कामचलाऊ ऑफ स्पिनर हैं और वह इस बार कुछ ओवर करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजी मेरे लिये नयी चीज नहीं है। मैं घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करता रहा हूं। यह अच्छा है कि यहां स्पिनरों को फायदा मिलेगा ताकि मुझे भी थोड़ी ग्रिप मिले। मैंने बतौर खिलाड़ी और बतौर गेंदबाज सुधार किया है। उम्मीद करता हूं कि मुझे और ओवर मिले और इससे टीम को फायदा मिले।’’

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)नीतीश राणाकोलकाता नाइट राइडर्सकुलदीप यादवसुनील नरेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या