उसका फॉर्म अभी चिंता का विषय नहीं है : रहाणे पर बोले राठौड़

By भाषा | Published: September 06, 2021 12:16 PM

Open in App

लंदन, छह सितंबर भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे का बचाव करते हुए कहा कि अभी वह समय नहीं आया कि उनके फॉर्म को लेकर चिंता करनी पड़े और वह सिर्फ एक कठिन दौर से गुजर रहा है ।

भारतीय मध्यक्रम खास तौर पर रहाणे इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं लेकिन राठौड़ ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है ।

उन्होंने रविवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद ऐसा दौर भी आता है कि रन नहीं बनते हैं । ऐसे समय में एक टीम के रूप में हमें उसका समर्थन करने की जरूरत है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पुजारा को भी देखा । उसे पूरे मौके दिये गए और उसने वापसी करके हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली । उम्मीद है कि अजिंक्य भी जल्दी ही फॉर्म में लौटेगा । वह अभी भी भारतीय बल्लेबाजी का अहम अंग है । मुझे नहीं लगता कि वह समय आया है कि हमें उसके फॉर्म को लेकर चिंता करनी पड़े ।’’

यह पूछने पर कि क्या रहाणे को कोई तकनीकी समस्या या मानसिक दिक्कत आ रही है, राठौड़ ने कहा ,‘‘ जब आप इतनी अहम श्रृंखला खेल रहे हो , बल्लेबाजों के लिये कठिन हालात में खेल रहे हो और सामने इतना अनुशासित गेंदबाजी आक्रमण हो तो एक बल्लेबाजी ईकाई के तौर पर तकनीक के बारे में हम नहीं सोचते ।’’

उन्होंने कहा कि कोच रवि शास्त्री के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण चौथे टेस्ट के चौथे दिन टीम की एकाग्रता टूटी थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें उनकी कमी खल रही है । रवि भाई, बी अरूण और आर श्रीधर इस टीम का अहम हिस्सा हैं और पिछले पांच छह साल में टीम ने जो शानदार प्रदर्शन किया है , उसमें उनका योगदान रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या