Highlightsहर्शल गिब्स ने 3 अक्टूबर 1996 को खेला था अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच।10 मई 2010 को साउथ अफ्रीका के लिए खेला आखिरी मुकाबला।
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स इस वक्त खुद को कोरोना वायरस से दूर रखने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से 'मुकाबला' करना चाहते हैं। हालांकि ये मुकाबला क्रिकेट मैदान पर नहीं, बल्कि जिम का है।
आपको बता दें कि आईसीसी ने हाल ही में फैंस के साथ एक गेम खेला और पूछा कि आपका फेवरिट क्वॉरेंटाइन पार्टनर कौन है? इसमें साल के 12 महीनों के साथ एक-एक क्रिकेटर का नाम लिखा है। इसके मुताबिक आपके जन्म के महीने के मुताबिक खिलाड़ी का नाम तय होगा। आप उस खिलाड़ी के साथ जितना वक्त बिताते हैं, वो आपका उच्चतम स्कोर होगा।
इसके अलावा आईसीसी ने 10 ऐसी ऐक्टिविटीज बताई गई हैं, जो आपको उस खिलाड़ी के साथ करनी है। ये आपके मोबाइल नंबर के अंतिम अंक से तय होगा।
90 टेस्ट में 6167 रन बनाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज हर्शल गिब्स का जन्म 23 फरवरी 1974 को केप टाउन में हुआ था। ऐसे में विराट कोहली उनके क्वॉरेंटाइन पार्टनर बने। हालांकि गिब्स ने आईसीसी द्वारा विकल्प में दी गई एक्टिविटी से अलग जिम में कोहली से मुकाबले को चुना।
बता दें कि 3 अक्टूबर 1996 को केन्या के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले गिब्स ने आखिरी इंटनेशनल मैच 10 मई 2010 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर रविवार को 324 पर पहुंच गए हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन कुल मामलों में 41 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इनमें से दिल्ली, कर्नाटक, बिहार तथा महाराष्ट्र से अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।