रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: January 2, 2021 21:12 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो जनवरी शनिवार को रात नौ बजे तक पीटीआई-भाषा से जारी देश-दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

दि63 टीका दूसरीलीड पूर्वाभ्यास

देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

नयी दिल्ली/चेन्नई, देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान बड़े पैमाने पर चलाने की तैयारियों के तहत शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसका पूर्वाभ्यास किए जाने के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषवर्धन ने लोगों से टीके के सुरक्षित होने और इसकी प्रभाव क्षमता के बारे में अफवाहों से गुमराह नहीं होने की अपील की।

दि54 टीका दूसरीलीड हर्षवर्धन

टीके को मंजूरी देने से पहले किसी भी प्रोटोकॉल से समझौता नहीं किया जाएगा : हर्षवर्धन

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने लोगों से कोरोना वायरस के टीका के सुरक्षित होने और इसकी प्रभाव क्षमता के बारे में ‘‘अफवाहों’’ और भ्रामक सूचना अभियानों को लेकर गुमराह नहीं होने की शनिवार को अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे मंजूरी देने से पहले किसी भी प्रोटोकॉल के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

दि58 वायरस टीका सीडीएससीओ

विशेषज्ञ समिति ने भारत बायोटेक के टीके ‘कोवैक्सीन’ के आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश की

नयी दिल्ली, भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने स्वदेशी रूप से विकसित कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ के, कुछ शर्तों के साथ आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की शनिवार को सिफारिश की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रादे88 ओडिशा दूसरी लीड मोदी

आज के भारतीय स्टार्टअप ही कल की बहुराष्ट्रीय कंपनियां: मोदी

संबलपुर (ओडिशा), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय स्टार्टअप कल की बहुराष्ट्रीय कंपनियां है जो ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के लक्ष्य को हासिल करने में लंबी दूरी तय कर सकते हैं।

दि41 नड्डा मोदी लीड स्वीकृति रेटिंग

वैश्विक नेताओं में मोदी की सर्वाधिक स्वीकृति हर भारतीय के लिए गर्व की बात: भाजपा

नयी दिल्ली, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक अमेरिकी डेटा फर्म द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वीकृति रेटिंग’ विश्व के नेताओं में शीर्ष पर होने संबंधी सर्वेक्षण का हवाला देते शनिवार को कहा कि यह उनके (मोदी के) कुशल नेतृत्व को दर्शाता है तथा हर भारतीय के लिए गौरव की बात है।

दि26 दिल्ली वायरस जैन टीका

दिल्ली के लोगों को नि:शुल्क लगाया जाएगा कोविड-19 रोधी टीका : सत्येंद्र जैन

नयी दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि दिल्ली के लोगों को कोविड-19 का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा, बस इसके आने का इंतजार है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार टीकाकरण अभियान के लिए तैयारियां कर चुकी है।

दि50 दिल्ली किसान लीड सरकार

मांगें नहीं मानी गईं तो 26 जनवरी को दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर परेड निकालेंगे : किसान संगठन

नयी दिल्ली, सरकार के साथ अगले दौर की वार्ता से पहले अपने रुख को और सख्त करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों के संगठनों ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 26 जनवरी को जब देश गणतंत्र दिवस मना रहा होगा, तब दिल्ली की ओर ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी।

दि45 बूटा तीसरीलीड निधन

कांग्रेस को ‘पंजा’ दिलाने में भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह नहीं रहे

नयी दिल्ली, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन व सरकार में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाल चुके तथा पार्टी के लिए ‘हाथ का पंजा’ चुनाव चिन्ह चुनने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता बूटा सिंह का शनिवार को निधन हो गया। वह 86 साल के थे।

दि37 वायरस मामले संक्रमणमुक्त

कोविड-19: भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर ढाई लाख हुई

नयी दिल्ली, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से रोजाना स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या दैनिक नये मामलों से अधिक है और इस समय देश में उपचाराधीन संक्रमितों की संख्या ढाई लाख है जो कुल मामलों का केवल 2.43 प्रतिशत है।

दि62 रक्षा सीडीएस लीड रावत

प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत ने अरुणाचल प्रदेश में प्रमुख अग्रिम सैन्य अड्डों का दौरा किया

नयी दिल्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा के निकट अग्रिम इलाकों में स्थित विभिन्न वायुसेना अड्डों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन के दरम्यान लगभग आठ महीने से जारी गतिरोध के बीच इस क्षेत्र में भारत की संपूर्ण सैन्य तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया।

वि17 पाक तीसरी लीड लखवी

मुंबई हमले का सरगना और लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर लखवी पाकिस्तान में गिरफ्तार : अधिकारी

लाहौर, मुंबई हमले का सरगना और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी- उर- रहमान लखवी को पाकिस्तान में शनिवार को आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई। देश में खुलेआम घूम रहे आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए इस्लामाबाद पर पड़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव में यह कदम उठाया गया है।

वि11 अमेरिका लीड कांग्रेस विधेयक

अमेरिकी कांग्रेस ने रक्षा विधेयक पर ट्रंप के वीटो को किया खारिज

वाशिंगटन, अमेरिकी कांग्रेस ने एक रक्षा नीति विधेयक पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीटो को खारिज करते हुए कार्यकाल के अंतिम दिनों में उन्हें बड़ा झटका दिया है।

खेल31 खेल गांगुली तीसरी लीड अस्पताल

गांगुली को हल्का दिल का दौरा, एंजियोप्लास्टी हुई

कोलकाता, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को शनिवार को ‘हल्का’ दिल का दौरा पड़ा और शहर के अस्पताल में उनकी ‘प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी’ हुई । एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी।

खेल33 खेल भारत दूसरी लीड उल्लंघन

बायो बबल का कथित उल्लंघन : पांच भारतीय क्रिकेटर पृथकवास में, जांच शुरू, बीसीसीआई खिलाड़ियों के साथ

मेलबर्न, उपकप्तान रोहित शर्मा, उदीयमान सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत समेत पांच भारतीय टेस्ट क्रिकेटरों को पृथकवास में रखा गया है और यह जांच की जा रही है कि उन्होंने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया है।

अर्थ5 लीड व्यापार

देश का निर्यात दिसंबर में 0.8 प्रतिशत घटा, व्यापार घाटा बढ़कर 15.71 अरब डॉलर पर

नयी दिल्ली, देश का निर्यात दिसंबर, 2020 में 0.8 प्रतिशत घटकर 26.89 अरब डॉलर रह गया। यह लगातार तीसरा महीना है जबकि निर्यात में गिरावट आई है। वहीं आयात बढ़ने की वजह से दिसंबर में व्यापार घाटा बढ़कर 15.71 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या