नयी दिल्ली, छह जनवरी बुधवार अपराह्न दो बजे तक 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि16न्यायालय किसान
कृषि कानूनों के खिलाफ, किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर 11 जनवरी को सुनवाई करेगा न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं और दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शन से उठे मुद्दों पर 11 जनवरी को सुनवाई करेगा।
दि21न्यायालय धर्मांतरण
न्यायालय धर्मांतरण रोकने के लिए बनाये गए विवादास्पद कानूनों पर विचार करने को तैयार
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अंतरधार्मिक विवाह के नाम पर धर्मांतरण रोकने के लिए बनाये विवादास्पद कानूनों पर विचार करने पर बुधवार को राजी हो गया।
दि19 मोदी रंगोली महिला
जीवन में चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना ही सच्ची जीत : मोदी
नयी दिल्ली, वाक् एवं श्रवण दिव्यांगता की शिकार गुजरात के सूरत की रहने वाली 23 वर्षीया वंदना ने दिवाली पर्वपर रंगोली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कलाकृति बनायी और उसकी तस्वीर उन्हें भेजी। मोदी ने भी वंदना की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जीवन में चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना ही सच्ची जीत है।
दि20 वायरस ब्रिटेन स्वरूप संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित मामलों की संख्या 71 पहुंची
नयी दिल्ली, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्वरूप से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भारत में बढ़कर 71 हो गई है।
दि10 दिल्ली किसान प्रदर्शन
ठंड, बारिश के बावजदू अपनी मांगों पर अडिग किसानों ने प्रदर्शन तेज करने की चेतावनी दी
नयी दिल्ली, सर्दी, बारिश के बावजूद केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब 40 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने अपना प्रदर्शन तेज करने की धमकी दी है। हालांकि खराब मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर उन्होंने बुधवार को आहूत ‘ट्रैक्टर मार्च’ स्थगित कर दिया।
प्रादे18आंध्र प्रदेश मुख्य न्यायाधीश
अरूप कुमार गोस्वामी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली
अमरावती, अरूप कुमार गोस्वामी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली।
वि17 पेंस ट्रंप लीड रिपोर्ट
पेंस ने ट्रंप से कहा, उनके पास चुनाव नतीजों को चुनौती देने के अधिकार नहीं
वाशिंगटन, उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहा है कि उनके पास राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत को चुनौती देने का अधिकार नहीं हैं। एक प्रमुख अखबार ने यह जानकारी दी है, जिसे ट्रंप ने “फर्जी खबर“ बताया है।
वि6 इजराइल भारत रक्षा प्रणाली
भारत, इजराइल ने मध्यम रेंज की मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया
यरूशलम, भारत और इजराइल ने मध्यम रेंज की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एमआरएसएएम) रक्षा प्रणाली का सफलापूर्वक परीक्षण किया। दोनों देशों ने अपनी युद्धक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए संयुक्त रूप से इस प्रणाली को विकसित किया है और इसका मकसद शत्रु विमान से संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करना है।
अर्थ9 अमेरिका एच1बी अघी
भारत-अमेरिकी व्यापार समूह ने बाइडन से एच-1बी वीजा प्रतिबंधों को कम करने का आग्रह किया
वाशिंगटन, भारत केंद्रित एक शीर्ष अमेरिकी व्यापार पैरोकारी समूह ने आगामी बाइडन प्रशासन से आग्रह किया है कि वह एच-1बी वीजा पर प्रतिबंधों को कम करें और देश में आईटी पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए विज्ञान और गणित की डिग्री वाले उच्च शिक्षा प्राप्त छात्रों को ग्रीन कार्ड दें।
खेल8 खेल आईसीसी रैंकिंग न्यूजीलैंड
पहली बार नंबर एक टेस्ट टीम बना न्यूजीलैंड
दुबई, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच पारी और 176 रन से जीतकर पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया।
खेल11 खेल भारत लीड संभावना
जीत और रोहित की वापसी से मजबूत बना भारत सिडनी में समीकरण बदलने को तैयार
सिडनी, केवल दस दिन के अंदर फर्श से अर्श पर पहुंचने और ‘बिग हिटर’ रोहित शर्मा की वापसी से मजबूत बनी भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में विजय क्रम जारी रखकर बोर्डर-गावस्कर ट्राफी पर अपना अधिकार बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।