कपिल देव चाहते हैं धोनी खेलें टी20 वर्ल्ड कप, पर बताया इसके लिए उन्हें क्या करने की है जरूरत

Kapil Dev On MS Dhoni future: कपिल देव ने कहा है कि एक फैन के तौर पर वह धोनी को टी20 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें...

By भाषा | Updated: February 28, 2020 09:40 IST

Open in App
ठळक मुद्देधोनी फैन के तौर पर, हां मैं उन्हें टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहूंगा: कपिल देवधोनी अपने करियर के अंतिम चरण की ओर हैं: कपिल

नोएडा: भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी को लेकर उत्साहित नहीं हैं और उनका कहना है कि यह लीग भविष्य के सितारों के लिये है इसलिये भारत की टी20 विश्व कप टीम में चुने जाने के लिये उन्हें कुछ मैच खेलने चाहिए। धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वापसी के लिये दो मार्च से ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

पिछले साल वनडे विश्व कप में खेलने के बाद से उनके करियर को लेकर अटकलों का दौर जारी है। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी को जनवरी में बीसीसीआई की अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर कर दिया गया। कपिल ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘आईपीएल में सिर्फ धोनी ही नहीं खेल रहे। मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखता है। मुझे लगता है कि धोनी ने पहले ही देश के लिये इतना कुछ कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके प्रशंसक के तौर पर, हां मैं उन्हें टी20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहूंगा। लेकिन बतौर क्रिकेटर मुझे लगता है कि यह सब प्रबंधन पर निर्भर करता है। वह एक साल से नहीं खेले हैं। उन्हें टीम में आने के लिये ज्यादा मैच खेलने चाहिए। अलग खिलाड़ियो के लिए अलग मापदंड नहीं होने चाहिए।’’

कपिल ने कहा, ‘‘वह अपने करियर के अंतिम चरण की ओर हैं। मैं उनका प्रशंसक हूं इसलिये मैं उन्हें देखना चाहूंगा लेकिन आईपीएल में मैं अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को ही देखूंगा।’’

वह न्यूजीलैंड के मौजूदा दौरे पर जसप्रीत बुमराह की फॉर्म के बारे में परेशान नहीं हैं, उन्होंने कहा, ‘‘जब आप चोट से वापसी करते हो तो शरीर को लय पकड़ने में थोड़ा समय लगता है। जिस व्यक्ति ने बड़े मंच पर खुद को साबित किया है, तो उसे वापसी करने में ज्यादा लंबा समय नहीं लगता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाज के लिये हम कहते हैं कि आपको फॉर्म में वापसी के लिये एक पारी चाहिए लेकिन एक गेंदबाज की वापसी के लिये एक अच्छे स्पैल की जरूरत होती है। उसे वापसी के लिये कुछ विकेट चाहिए।’’

टॅग्स :कपिल देवएमएस धोनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या