HBD Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने डेब्यू मैच में लगातार तीन गेंदों में लगाए थे तीन छक्के, फिर उसी मैच में ले लिया था संन्यास

राहुल द्रविड़ का डेब्यू मैच उनका आखिरी मैच रहा, जिसमें उन्होंने 21 गेंदों में तीन छक्के की मदद से 31 रन बनाए थे।

By सुमित राय | Published: January 11, 2020 10:25 AM2020-01-11T10:25:45+5:302020-01-11T10:25:45+5:30

HBD Rahul Dravid: Rahul Dravid hit three Consecutive T20I Sixes against England in debut match | HBD Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने डेब्यू मैच में लगातार तीन गेंदों में लगाए थे तीन छक्के, फिर उसी मैच में ले लिया था संन्यास

राहुल द्रविड़ ने 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।

googleNewsNext
Highlightsराहुल द्रविड़ ने एमएस धोनी की कप्तानी में 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था।राहुल द्रविड़ ने डेब्यू टी20 मैच में 21 गेंदों में तीन छक्के की मदद से 31 रन बनाए थे। राहुल द्रविड़ की उस पारी की खास बात यह थी कि उन्होंने छक्को की हैट-ट्रिक लगाई थी।

भारतीय क्रिकेट टीम में 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ 47 साल के हो गए हैं। 11 जनवरी 1973 को इंदौर में जन्में राहुल द्रविड़ के नाम टी20 क्रिकेट करियर सिर्फ एक मैच का ही रहा है, लेकिन उस मैच में उन्होंने वह कारनामा किया था जो बहुत कम ही खिलाड़ी कर पाते हैं।

डेब्यू मैच बना आखिरी मैच

राहुल द्रविड़ ने एमएस धोनी की कप्तानी में 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन वह मैच उनका आखिरी मैच भी रहा। राहुल द्रविड़ ने उस मैच के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया और फिर मैदान पर नहीं दिखे।

द्रविड़ ने 21 गेंदों में बनाए 31 रन

राहुल द्रविड़ ने उस मैच में 21 गेंदों में तीन छक्के की मदद से 31 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.61 रहा था। हालांकि द्रविड़ की यह पारी बेकार गई थी और भारतीय टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

लगातार 3 गेंदों में लगाए 3 छक्के

राहुल द्रविड़ की उस पारी की खास बात यह थी कि उन्होंने छक्को की हैट-ट्रिक लगाई थी। मैच का 11वां ओवर समित पटेल डाल रहे थे और ओवर के आखिरी तीन गेंदों पर द्रविड़ ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए।

6 विकेट से हारी टीम इंडिया

उस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन टीम 19.4 ओवर में 165 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 166 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड की टीम ने 19.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

Open in app