हजरातुल्लाह जाजई की आंधी में उड़ा आयरलैंड, टी20 मैच में 16 छक्के जड़ते हुए ठोके 162 रन, लिखे कई नए इतिहास

Hazratullah Zazai: अफगानिस्तान के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज हजरातुल्लाह जाजई ने आयरलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए मैच में महज 62 गेंदों में ठोके 162 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 24, 2019 11:02 AM

Open in App

अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज हजरातुल्लाह जाजई की धमाकेदार शतकीय पारी की मदद से अफगानिस्तान ने आयरलैंड को शनिवार को देहरादून में खेल गए दूसरे टी20 मैच में 84 रन से रौंदते हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-0 से जीत ली।

जाजई ने महज 62 गेंदों में 162 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसकी मदद से अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 278/3 का स्कोर बनाया और जवाब में आयरलैंड को 194/6 के स्कोर पर रोकते हुए मैच में बड़ी जीत दर्ज की।

हजरातुल्लाह ने 16 छक्के जड़ते हुए ठोके 162 रन

अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग करते हुए हजरातुल्लाह जाजई ने सिर्फ 62 गेंदों में 16 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 162 रन की नाबाद पारी खेली, जो टी20 इंटरनेशनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 

उनकी इस दमदार बैटिंग की मदद से अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 278/3 का स्कोर बनाया जो टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। अफगानिस्तान ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 263/5 के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा। 

इसके जवाब में आयरलैंड की टीम पॉल स्टर्लिंग की 91 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन ही बना सकी और 84 रन के बड़े अंतर से मैच गंवा बैठी।

हजरातुल्लाह ने की टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

हजरातुल्लाह ने पहले विकेट के लिए उस्मान घानी (73) के साथ मिलकर 236 रन की साझेदारी की, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। उस्मान घानी ने 48 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली।

इन दोनों ने 2016 आईपीएल में आरसीबी के लिए गुजरात लायंस के खिलाफ विराट कोहली और एबी डिविलियर्स द्वारा दूसरे विकेट के लिए की गई 229 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा। 

जाजई ने बनाया टी20 का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

टी20 इंटरनेशनल में अब जाजई से बड़ा स्कोर सिर्फ एरॉन फिंच के नाम है, जिन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी। टी20 क्रिकेट में जाजई का स्कोर कुल मिलाकर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है, रिकॉर्ड आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी के लिए 175 रन की पारी खेलने वाले क्रिस गेल के नाम है।

हजरातुल्लाह ने 42 गेंदों में जड़ा शतक और लगाए 16 छक्के (ICC)

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

क्रिस गेल-175एरॉन फिंच-172हजरातुल्लाह जाजई-162हैमिल्टन मसाकाद्जा-162एडम लिथ-161

42 गेंदों में शतक जड़ते हुए बनाया रिकॉर्ड

हजरातुल्लाह ने महज 42 गेंदों में अपना शतक ठोक दिया, जो टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक है। टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने आईपीएल 2013 में 30 गेंदों में शतक जड़ा था।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक

डेविड मिलर-35 गेंदेंरोहित शर्मा-35 गेंदेंहजरातुल्लाह जाजई-42 गेंदें

हजरातुल्लाह ने टी20 इंटरनेशनल में जड़े सर्वाधिक छक्के

हजरातुल्लाह ने इस मैच में 16 छक्के जड़े जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। उन्होंने एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ 14 छक्के जड़े थे। हजरातुल्लाह जाजई ने पिछले साल शारजाह प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़ने का भी रिकॉर्ड भी बनाया था।

हजरातुल्लाह जाजई की धमाकेदार बैटिंग से इस मैच में कई रिकॉर्ड बनते चले गए। एक नजर डालिए कुछ हैरान करने वाले रिकॉर्ड्स पर। 

अफगानिस्तान vs आयरलैंड मैच में बने कमाल के रिकॉर्ड

278/3 - टी20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर 236 - टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी16 - टी20 इंटरनेशनल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के162* - टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर42 गेंद - पुरुष टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज शतक

अफगानी बल्लेबाजों ने 22 छक्के जड़ते हुए बनाया रिकॉर्ड

अफगानिस्तान ने इस मैच में 22 छक्के जड़े जो किसी टी20 इंटरनेशनल में एक टीम द्वारा लगाए सर्वाधिक छक्के हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 2016 में भारत के खिलाफ और भारत ने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ एक पारी में 21-21 छक्के जड़े थे। 

एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कमाल भी कर चुके हैं जाजई

23 मार्च 1998 को जन्मे हजरातुल्लाह जाजई अफगानिस्तान के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू दिसंबर 2016 में किया था। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज हैं। जाजई ने इस मैच में 162 रन की तूफानी पारी खेलने से पहले पिछले साल अक्टूबर में अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के एक मैच में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कमाल भी किया था।

टॅग्स :हजरातुल्लाह जाजईअफगानिस्तानटी20आयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या