पाक के खिलाफ टेस्ट में स्मिथ ने किया ऐसा काम, पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा- नहीं करना चाहिए था ऐसा

स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण सजाने का प्रयास करके मौजूदा कप्तान टिम पेन की भूमिका को कमतर किया।

By भाषा | Published: December 03, 2019 10:43 AM

Open in App
ठळक मुद्देइयान चैपल को लगता है कि स्टीव स्मिथ को पाक के खिलाफ क्षेत्ररक्षण नहीं करना चाहिए था।चैपल ने कहा, 'मुझे स्मिथ को कुछ क्षेत्ररक्षकों को निर्देश देना पसंद नहीं आया।'

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में क्षेत्ररक्षण सजाने का प्रयास करके मौजूदा कप्तान टिम पेन की भूमिका को कमतर किया। पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में नाम आने से पहले स्मिथ टीम के कप्तान थे लेकिन इसके बाद उन्हें प्रतिबंधित किया गया और उन्होंने कप्तानी गंवा दी। चैपल ने कहा कि स्मिथ को क्षेत्ररक्षण सजाने उतना शामिल नहीं होना चाहिए था जितना वे सोमवार को हो गए।

ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पाकिस्तान को पारी और 48 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 2-0 से क्लीनस्वीप किया। चैपल ने ‘मैक्वायरी स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा, ‘‘मैं आपको बता दूं कि मुझे स्मिथ को कुछ क्षेत्ररक्षकों को निर्देश देना पसंद नहीं आया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उसने टिम पेन के साथ बात की, ऑफ साइड में क्षेत्ररक्षक की जगह बदलने के लिए उसने टिम पेन से बात करने का प्रयास किया लेकिन मैं तय नहीं हूं कि टिम पेन ने उसकी जगह उतनी बदली जितनी स्टीव स्मिथ चाहते थे। स्टीव स्मिथ ने इसके बाद उसे और जगह बदलने को कहा, मुझे यह देखना पसंद नहीं है।’’

पिछले साल मार्च-अप्रैल में साउथ अफ्रीका दौरे पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में स्टीव स्मिथ को एक साल के लिए बैन किया गया था। वहीं इस प्रकरण में भूमिका के बाद स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

टॅग्स :स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या