हरियाणा ने जीती अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी, फाइनल में झारखंड को हराया

राष्ट्रीय अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हरियाणा ने अहान पोद्दार के 57 रन की मदद से पहली पारी में 247 रन बनाये।

By भाषा | Updated: January 16, 2019 20:30 IST

Open in App

मुलापडु (आंध्र प्रदेश): हरियाणा ने गेंदबाज विवेक कुमार और अनुज ठकराल के प्रयासों से फाइनल में पहली पारी के आधार पर बढ़त की बदौलत झारखंड को हराकर विजय मर्चेंट ट्राफी अपने नाम की। राष्ट्रीय अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में हरियाणा ने अहान पोद्दार के 177 गेंद में 10 चौके की मदद से 57 रन की मदद से पहली पारी में 247 रन बनाये। 

झारखंड के अभिषेक ने 48 देकर छह विकेट हासिल किये लेकिन हरियाणा के तेज गेंदबाज विवेक (59 रन देकर पांच विकेट) और अनुज (53 रन देकर पांच विकेट) की बदौलत प्रतिद्वंद्वी टीम को 66.1 ओवर में 186 रन पर समेट दिया। यह 61 रन की बढ़त अंत में निर्णायक साबित हुई क्योंकि हरियाणा ने पारी घोषित करने से पहले 163.1 ओवर में नौ विकेट पर 502 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया 

दूसरी पारी में पीयूष दहिया (64), निशांत सिंधू (53), पार्थ वत्स (70), युवराज सिंह (93) और सर्वेश रोहिल्ला (60) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। अंपायर के खेल रोकने तक झारखंड ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 93 रन बना लिये थे। 

इस जीत का श्रेय हरियाणा क्रिकेट संघ के जूनियर विकास कार्यक्रम को दिया जा सकता है जिसने हाल में ग्लेन मैकग्रा को नियुक्त किया था जिन्होंने प्रतिभाशाली उम्र ग्रुप के तेज गेंदबाजों के लिये एक वर्कशॉप आयोजित की थी और राज्य की प्रतिभाओं की प्रशंसा की थी।

टॅग्स :विजय मर्चेंट ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या