इस मैच में जीरो पर आउट हुए टीम के सभी खिलाड़ी, एक्स्ट्रा में मिले 7 रन, फिर भी 754 रनों से हारी टीम

क्रिकेट मैदान पर कई बार ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन जाते हैं, जिसे कोई भी खिलाड़ी या टीम नहीं बनाना चाहती हैं।

By सुमित राय | Updated: November 21, 2019 14:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देअंडर 16 हैरीस शील्ड टूर्नामेंट में एक टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका।टीम ने अतिरिक्त के सात रन बनाए, लेकिन उसे 754 रन से हार का सामना करना पड़ा।

क्रिकेट मैदान पर आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बनते हैं, लेकिन कई बार ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड भी बन जाते हैं, जिसे कोई भी खिलाड़ी या टीम नहीं बनाना चाहती हैं। लेकिन भारत में एक टीम एक रन बनाए बिना ही शून्य के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अंडर 16 हैरीस शील्ड टूर्नामेंट में एक टीम का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका और उसे 754 रन से हार का सामना करना पड़ा। स्वामी विवेकानंद स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल के बीच यह मैच खेला गया था।

चिल्ड्रन वेलफेयर सेंटर स्कूल का कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका। सारे बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए, हालांकि टीम ने अतिरिक्त के सात रन बनाए। इसमें एक बाय और छह वाइड थे। इससे पहले बोरिवली के स्वामी विवेकानंद स्कूल ने 45 ओवर में चार विकेट पर 761 रन बनाए थे।

स्वामी विवेकानंद स्कूल की ओर से बल्लेबाज मीत मायेकर 134 गेंद में सात छक्कों और 56 चौकों की मदद से 338 रन बनाकर नाबाद रहा। विवेकानंद स्कूल के लिए आलोक पाल ने तीन रन देकर छह और वराद वाजे ने तीन रन देकर दो विकेट लिए।

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या