हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड की इस टी20 लीग से किया करार, मंधाना के बाद बनीं दूसरी भारतीय

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने किया सुपर लीग में लैंकशर के साथ खेलने के लिए किया करार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 30, 2018 11:22 AM

Open in App

नई दिल्ली, 30 जून: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने लैंकशर थंडर के साथ करार किया है। हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड की किया सुपर लीग 2018 में लैंकशर के खेलेंगी। इस करार के साथ ही वह स्मृति मंधाना के बाद इस लीग में खेलने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं। 

हरमनप्रीत ने 2016 में बिग बैश लीग से जुड़ने वाली पहली भारतीय (महिला या पुरुष) बनकर इतिहास रचा था। उन्होंने बीबीएल में सिडनी थंडर से करार किया था। 

29 वर्षीय हरमनप्रीत कौर पिछले साल इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 171 रन की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियों में आई थीं। 

पढ़ें: पृथ्वी शॉ-हनुमा विहारी के तूफानी शतक, वेस्टइंडीज को 203 रन से रौंद भारत-ए ट्राई सीरीज फाइनल में

किया सुपर लीग से जुड़ने के बारे में हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'किया सुपर लीग 2018 से पहले मैं लैंकशर थंडर के साथ करार करके बहुत खुश हूं। मैंने कुछ समय से लैंकशर को फॉलो किया है और मैं इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए बेचैन हूं। खास तौर पर एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड जैसे स्टेडियम में।'

पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ 'वॉटर बॉय' बने धोनी, टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सर्व किया ड्रिंक्स

उन्होंने कहा, 'मेरी इंग्लैंड में पिछली गर्मियों में वर्ल्ड कप में खेलने की बेहतरीन यादें जुड़ी हैं, जिसमें मैंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी। 

लैंकशर के कोच ब्लैकवेल ने कहा, 'मैं हरमनप्रीत के लैंकशर से जुड़ने से रोमांचित हूं।'

टॅग्स :हरमनप्रीत कौरटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या