हरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा, सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाली खिलाड़ी बनीं

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह 7 नंबर की जर्सी पहनने वाली हरमनप्रीत कौर ने अपना टी20 पदार्पण जून 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत कौर को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

By शिवेंद्र राय | Published: February 18, 2023 9:41 PM

Open in App
ठळक मुद्देहरमनप्रीत कौर ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ाहरमनप्रीत ने अपना 149वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलारोहित शर्मा ने अब तक 148 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरते ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल आज जब इंग्लैंड के खिलाफ हरमनप्रीत मैदान में उतरीं तो यह उनका 149वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच था। रोहित शर्मा (148) पुरुष क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर हैं। अब हरमनप्रीत टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। महिला और पुरुष दोनो तरह के क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 अंतराराष्ट्रीय मैच खेलने के माले में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हैं। 

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह 7 नंबर की जर्सी पहनने वाली हरमनप्रीत कौर ने अपना टी20 पदार्पण जून 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। साल 2017 में हिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार पारी खेली थी जिसे अब तक की सबसे बेहतरीन क्रिकेट पारियों में गिना जाता है। इस मैच में हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में 171 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी में हरमन ने 20 चौके और 7 छक्के लगाए थे। 

अक्टूबर 2018 में, उन्हें वेस्टइंडीज में 2018 आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था। वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत कौर को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। 

हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च साल 1989 में पंजाब के मोगा में हुआ था। इनके पिता का नाम हरमंदर सिंह भुल्लर और माता का नाम सतविंदर सिंह है। हरमनप्रीत कौर ने शुरुआती दौर में क्रिकेट ज्ञान ज्योति स्कूल अकादमी में अपने कोच कमलदीश सिंह से सीखी। साल 2014 में वह मुंबई आ गई। हरमनप्रीत कौर क्रिकेट में वीरेंदर सहवाग से प्रभावित हैं।

टॅग्स :हरमनप्रीत कौररोहित शर्माभारत vs इंग्लैंडआईसीसीबीसीसीआईटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या