भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दो दिग्गजों मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के बीच पिछले कुछ महीने काफी तनातनी भरे रहे हैं। नवंबर में विंडीज में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिताली राज को न खिलाए जाने के विवाद ने भारतीय महिला क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था।
उस सेमीफाइनल मैच से पहले दो लगातार मैचों में मिताली राज मैन ऑफ मैच रही थीं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें सेमीफाइनल में नहीं खिलाया गया था। भारत को उस मैच में करारी हार मिली थी। भारत वापस लौटने के बाद मिताली राज ने कोच रमेश पवार पर उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश का आरोप लगाया था।
इस विवाद के बाद बीसीसीआई ने पवार का कोच पद पर कार्यकाल नहीं बढ़ाया था, जबकि हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने मिताली राज की मर्जी के खिलाफ जाकर पवार को दोबारा कोच बनाने के लिए बीसीसीआई को खत तक लिखा था। बीसीसीआई ने डब्ल्यूवी रमन को भारतीय महिला टीम का नया कोच नियुक्त किया है।
लेकिन अब लगता है कि हरमनप्रीत कौर इस विवाद से काफी आगे बढ़ चुकी हैं। मिताली राज से विवाद के बाद उन्होंने पहली बार उनके साथ अपने रिश्तों को लेकर बयान दिया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, हरमनप्रीत ने मिताली राज से अपने रिश्ते पर कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मिताली और मेरे बीच कोई समस्या है। मैं अपने लिए बोल सकती हूं। आपको उनसे (मिताली) बात करनी होगी और पूछना होगा कि क्या उन्हें मुझसे समस्या है।'
हरमनप्रीत ने कहा, 'मैंने हमेशा एक सीनियर के तौर पर उनका सम्मान किया है। हम परिस्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त परिपक्व हैं। हमें टीम को आगे ले जाने के लिए एक इकाई के तौर पर खेलना होगा। हम व्यक्तिगत से ज्यादा टीम के खिलाड़ी हैं। अगर आप टीम के हित के बारे में सोचते हैं तो आपको अपना सिर झुकाकर उसके लिए काम करना होगा। मैं उनसे मिली और इन घटनाओं के बारे में चर्चा की और ऐसा लगता है कि हम इससे आगे बढ़ चुके हैं।'
मिताली राज और हरमनप्रीत कौर की जल्द ही न्यूजीलैंड दौरे पर मुलाकात होगी, जहां भारतीय टीम को तीन वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे के लिए मिताली को वनडे और हरमनप्रीत कौर को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है।