ICC विमेंस वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत कौर लय में लौटीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जमाया शतक, भारत की रोमांचक जीत

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है। भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलना है। वहीं भारत अगला अभ्यास मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा।

By भाषा | Published: February 27, 2022 3:26 PM

Open in App
ठळक मुद्देचार मार्च से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम ने अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया।हरमनप्रीत कौर ने 119 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली, पारी में लगाए 11 चौके।भारतीय टीम अगला अभ्यास मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी, वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान से होना है।

रंगियोरा (न्यूजीलैंड): मध्यक्रम की अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला वनडे विश्व कप के अभ्यास क्रिकेट मैच में रविवार को शतक जमाया। इसकी बदौलत भारतीय टीम ने रंगियोरा ओवल में खेले इस मैच में दो रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

हरमनप्रीत पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिये जूझ रही थी लेकिन उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में 63 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के पहले अभ्यास मैच में 114 रन की लाजवाब पारी खेली जो चार मार्च से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले मिताली राज की अगुवाई वाली टीम के लिये अच्छे संकेत हैं।

हरमनप्रीत ने 199 गेंदों की पारी में जमाए 11 चौके

हरमनप्रीत ने अपनी 119 गेंद की पारी में 11 चौके लगाये। उनके अलावा यास्तिका भाटिया ने 78 गेंदों पर 58 रन की पारी खेली। इससे भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने पर सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के शुरू में ही सिर पर चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो जाने के बावजूद नौ विकेट पर 244 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन ही बना पायी।

पिछले साल भारतीय टीम को उसकी धरती पर हराने वाले दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लॉरा वालवार्ट ने 75 और कप्तान सुन लुस ने 94 रन बनाये। भारत के लिये बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 46 रन देकर चार विकेट लिये। इससे पहले मैच शुरू होने के कुछ देर बाद ही तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल का बाउंसर बायें हाथ की बल्लेबाज मंधाना के हेलमेट पर लगा जिसके कारण उन्हें नौवें ओवर में ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौटना पड़ा।

मंधाना ने तब 12 रन बनाये थे। भारतीय टीम के चिकित्सकों ने 25 वर्षीय मंधाना की जांच की और शुरू में वह खेल जारी रखने के लिये फिट लग रही थी लेकिन चिकित्सकों से दोबारा परामर्श करने पर वह एक ओवर बाद ‘रिटायर्ड हर्ट’ हो गयी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का अगला अभ्यास मैच

भारत अपना अगला अभ्यास मैच मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा जबकि विश्व कप में वह अपना अभियान छह मार्च को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। पाकिस्तान ने रविवार को खेले गये एक अन्य अभ्यास मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर उलटफेर किया जबकि आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 90 रन से पराजित किया।

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित करके उसकी पूरी टीम 45 ओवर में 229 रन पर आउट कर दी और फिर 49.2 ओवर में छह विकेट पर 233 रन बनाकर जीत दर्ज की। नाशरा संधू ने पाकिस्तान की तरफ से 32 रन देकर चार विकेट लिये जबकि न्यूजीलैंड के लिये एमी सेटरथवेट (80) और मैडी ग्रीन (58) ने अर्धशतक जमाये। पाकिस्तान ने शुरुआती झटकों से उबरकर अलिया रियाज के 62 रन और निदा दार के 54 रन की मदद से जीत हासिल की।

टॅग्स :आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कपहरमनप्रीत कौरमिताली राजभारत Vs दक्षिण अफ्रीका
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या