हार्दिक पंड्या ने 20 छक्के जड़कर 55 गेंदों में खेली 158* रनों की पारी, टीम को दिलाई 104 रनों की बड़ी जीत

हार्दिक की 158* रनों की पारी के बाद रिलायंस की टीम ने 238 रन बनाए। बीपीसीएल टीम बड़े लक्ष्य के सामने 134 रन पर आउट हो गयी और इस तरह से रिलायंस वन ने 104 रन से जीत दर्ज की।

By भाषा | Updated: March 6, 2020 18:19 IST2020-03-06T18:19:44+5:302020-03-06T18:19:44+5:30

Hardik Pandya unbeaten 158 off just 55 deliveries helped Reliance 1 defeat BPCL by 104 runs | हार्दिक पंड्या ने 20 छक्के जड़कर 55 गेंदों में खेली 158* रनों की पारी, टीम को दिलाई 104 रनों की बड़ी जीत

हार्दिक पंड्या ने 55 गेंदों में 20 छक्के और 6 चौके की मदद से 158 रनों की नाबाद पारी खेली। (फोटो- पीटीआई)

Highlightsहार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में केवल 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए।रिलायंस वन ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 238 रन बनाए।बीपीसीएल की टीम 134 रन पर आउट हो गई और रिलायंस वन ने 104 रन से जीत दर्ज की।

नवी मुंबई: पूरी तरह से फिट भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने डीवाई पाटिल टी20 कप में शुक्रवार को बीपीसीएल के खिलाफ केवल 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए। पीठ के आपरेशन के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले पंड्या अपनी पारी में छह चौके और 20 छक्के लगाए, जिससे रिलायंस वन ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 238 रन बनाए।

बीपीसीएल की टीम बड़े लक्ष्य के सामने 134 रन पर आउट हो गई और इस तरह से रिलायंस वन ने 104 रन से जीत दर्ज की। हार्दिक ने गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में छह रन देकर एक विकेट लिया। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी रिलायंस वन की तरफ से एक विकेट लिया।

इससे पहले हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को रिलायंस वन की तरफ से लीग मैच में केवल 39 गेंदों पर 105 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और बीपीसीएल के गेंदबाजों के खिलाफ छक्कों की बरसात कर दी। बीपीसीएल के गेंदबाजों संदीप शर्मा, सिल्वेस्टर डिसूजा, भारतीय आलराउंडर शिवम दुबे, परीक्षित वालसांगकर, सागर उदेशी और राहुल त्रिपाठी की पंड्या के सामने एक नहीं चली।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी तय है। रिलायंस वन की तरफ से ही खेल रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हालांकि तीन रन ही बना पाए। वह भी चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं।

Open in app