हार्दिक पंड्या के कारण बताओ नोटिस पर 'विवादों' में घिर चुके इस अधिकारी ने किए थे साइन, उठे सवाल

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के कारण बताओ नोटिस पर बीसीसीआई सीईओ के साइन करने को लेकर उठे सवाल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 10, 2019 01:45 PM2019-01-10T13:45:14+5:302019-01-10T13:52:17+5:30

Hardik Pandya show cause notice signed by CEO Rahul Johri; BCCI officials surprised | हार्दिक पंड्या के कारण बताओ नोटिस पर 'विवादों' में घिर चुके इस अधिकारी ने किए थे साइन, उठे सवाल

हार्दिक पंड्या के कारण बताओ नोटिस पर राहुल जोहरी ने किए थे हस्ताक्षर

googleNewsNext

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को एक चैट शो में अनुचित भाषा के इस्तेमाल के लिए जारी किए गए कारण बताओ नोटिस पर सीईओ राहुल जोहरी ने हस्ताक्षर किया था। 

बोर्ड के अधिकारी इस बात से हैरान हैं कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए को इस नोटिस पर राहुल जोहरी का हस्ताक्षर करना सही लगा जो हाल ही में खुद एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर एक स्वतंत्र जांच कमिटी के सामने पेश हुए थे।  

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने नोटिस पर यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच से गुजर चुके सीईओ राहुल जोहरी के हस्ताक्षर करने पर सवाल उठाते हुए कहा, 'जोहरी का महिलाओं के अपमान के लिए किसी को भेजे जाने वाले नोटिस पर साइन करना वैसे ही है जैसे महमूद गजनी को किसी शांति और धार्मिक सहिष्णुता के मुद्दे पर किसी टास्क फोर्स का नेतृत्व करने के लिए कहना।'

एक और अधिकारी ने इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, 'क्या इसके लिए कोई और नहीं था?' इस अधिकारी ने कहा, कृपया इस तथ्य पर ध्यान दें कि जौहरी के मामले में भी एक समिति जो अनियमित थी, का गठन किया गया था और उस समिति के कामकाज पर भी गंभीर संवाल उठाए गए थे।'

टीवी चैट शो कॉफी विद करण में महिला विरोधी टिप्पणियों के लिए आलोचकों के निशाने के आने के बाद हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर माफीनामा जारी करते हुए कहा था कि उनका उद्देश्य किसी का अपमान करना या किसी की भावनाओं को आहत करना नहीं था और वह बस इस शो के नेचर को देखते हुए थोड़ा बहक गए थे।

बीसीसीआई ने इस मामले में बुधवार को हार्दिक पंड्या और केएल राहुल को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब देने को कहा था। अपने जवाब में पंड्या ने कहा था, 'मैंने एक चैट शो पर शिरकत की जिसमें मैंने यह महसूस किये बिना कुछ बयान दिये कि इन्हें अपमानजनक करार दिया जायेगा और इससे दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी जिसके लिये मैं विन्रमतापूर्वक माफी मांगता हूं।' 

हालांकि पंड्या के जवाब से असंतुष्ट सीओए प्रमुख विनोद राय ने कहा है कि उन्होंने पंड्या और केएल राहुल पर दो मैच का बैन लगाने की सिफारिश की है और इस पर अंतिम फैसला डायना एडुल्जी द्वारा कानूनी सलाह लेने के बाद किया जाएगा।

Open in app