हार्दिक पंड्या ने खोला राज, धोनी ने कैसे सिखाया दबाव से निपटना, द्रविड़ की किस खास सलाह ने की मदद

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने खुलासा किया है कि उन्होंने दो महान खिलाड़ियों धोनी और द्रविड़ से क्या सीखा है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 12, 2020 15:46 IST2020-01-12T15:46:08+5:302020-01-12T15:46:08+5:30

Hardik Pandya reveals What he learnt form MS Dhoni and Rahul Dravid | हार्दिक पंड्या ने खोला राज, धोनी ने कैसे सिखाया दबाव से निपटना, द्रविड़ की किस खास सलाह ने की मदद

हार्दिक पंड्या ने बताया कि धोनी ने सिखाया दबाव से निपटना

Highlightsहार्दिक पंड्या ने खुलासा किया है कि धोनी से कैसे सीखा दबाव से निपटना पंड्या ने बताया कि उन्हें नैचुरल गेम को लेकर द्रविड़ से मिली कौन सी खास सीख

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पीठ की सर्जरी के बाद क्रिकेट मैदान में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं। पंड्या ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने भारत के दो महान खिलाड़ियों एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ से क्या सीखा।

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में पंड्या ने खुलासा किया कि कैसे धोनी की सलाह ने उन्हें स्कोरबोर्ड के दबाव में उबरने में मदद की। 

हार्दिक पंड्या ने बताया धोनी से क्या सीखा

पंड्या ने कहा, 'एमएस ने एक बार मुझसे कहा था, अगर आप खुद के दबाव से निकलना चाहते हैं को स्कोरबोर्ड के स्कोर की तरफ देखना बंद कर दो। टीम को हमेशा खुद से आगे रखो और आप कभी दबाव महसूस नहीं करेंगे। ईमानदारी से कहूं तो मैंने तब से वैसा दबाव महसूस नहीं किया जैसा मैं पहला किया करता था।'

राहुल द्रविड़ से मिला नैचुरल गेम को लेकर खास ज्ञान

इसी एपिसोड में पंड्या ने बताया कि कैसे उन्हें पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने समझाया कि नैसर्गिक खेल जैसा कुछ नहीं होता है।

पंड्या ने कहा, 'मैंने वास्तव में राहुल द्रविड़ से एक चीज सीखनी शुरू की थी। मैंने सहीं गेंद को चुनना सीखा था। 2015 वर्ल्ड कप के बाद एक टीम बैठक हुई थी, मैं जिम्बाब्वे सीरीज के लिए चुना गया था, मैं ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुना गया था। मेरा आईपीएल भी खराब रहा था।'

पंड्या ने कहा, 'तो क्या हुआ था कि मैं बड़ौदा राज्य टीम के साथ। मुझे बीसीसीआई से फोन आया कि मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ सकता है क्योंकि विजय शंकर को चोट लग गई है। तो मैं एक मीटिंग में गया, जिसमें किसी ने कहा कि मैं अपना नैसर्गिक खेल खेलूंगा। राहुल द्रविड़ इस बात से सहमत नहीं थे और उन्होंने कहा कि ऐसी कोई चीज (नैसर्गिक खेल) नहीं होती।'

पंड्या ने कहा, 'अगर आप स्मार्ट क्रिकेटर बनना चाहते हैं को आपको परिस्थिति के हिसाब से खेलना पड़ता है। अगर आपका स्कोर 50/5 है और आप बैटिंग के लिए जाते है और छक्का लगाने की कोशिश करते हुए आउट हो जाते हैं और बाद में ये कहते हैं कि मैं अपना नैचुरल गेम खेल रहा था, तो ये मूर्खता है। नैचुरल जैसा कुछ नहीं होता, क्रिकेट में सब कुछ परिस्थिति पर आधारित होता है।' 

Open in app