हार्दिक पंड्या के मेंटर का खुलासा, बताया 'सस्पेंड' किए जाने के बाद कैसे किया अपने 'गुस्से' का सही इस्तेमाल

Hardik Pandya mentor Kiran More: हार्दिक पंड्या के मेंटर किरण मोरे ने खुलासा किया है कि टीम से बाहर किए जाने के बाद पंड्या ने कैसे पाया अपने गुस्से पर काबू

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2019 12:56 PM

Open in App

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर लगा निलंबन हटने के बाद उनके मेंटर किरण मोरे ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलिया से घर वापस भेजे जाने के बाद इस स्टार खिलाड़ी ने कैसे अपने गुस्से का सही दिशा में इस्तेमाल किया। पंड्या को टीवी शो कॉफी विद करण में अपने अनचुति बयानों के बाद बीसीसीआई ने निलंबित करते हुए ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश वापस भेज दिया था। 

पंड्या के मेंटर किरण मोरे इंडिया टुडे से कहा, ऑस्ट्रेलिया से घर वापस आने के बाद पंड्या ने अपने गुस्से का सही दिशा में इस्तेमाल करने के लिए गेंद को बेहद सफाई से हिट करना शुरू किया था।

मोरे ने कहा, 'जब मैं बड़ौदा में उसके साथ अपनी ऐकैडमी में काम रहा था तो, मैंने उसे (पंड्या) गेंद को बेहद सफाई से हिट करते हुए देखा। तब मैंने उससे पूछा कि उसने अपना टच कैसे बरकरार रखा। उसने मुझसे कहा, जब मुझे टीम से हटाया गया तो मैंने ऑस्ट्रेलिया में हजारों गेंदों को हिट किया था।'

मोरे ने पंड्या के बारे में कहा, 'वह बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहा है, जो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सबकुछ करना चाहता था। मुझे खुशी है कि उसे फिर से क्रिकेट खेलने को मिलेगी।'

मोरे ने पंड्या के बयान को लेकर हुए विवाद पर कहा, 'उसने एक गलती की और माफी मांगी। मेरे हिसाब से बातों का गलत मतलब निकाला गया। मैदान पर उसका ट्रैक रिकॉर्ड खराब नहीं रहा है। मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं। मुझे उनका एक भी क्रिकेट से जुड़ा खराब व्यवहार याद नहीं है।' 

हार्दिक पंड्या के लिए साल 2019 की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और वह बिना कोई मैच खेले ही निलंबित हो गए। पंड्या और केएल राहुल को टीवी चैट शो 'कॉफी विद करण' में उनकी अनुचित टिप्पणियों को लेकर बीसीसीआई ने 11 जनवरी को निलंबित कर दिया था और उन्हें तुरंत ही ऑस्ट्रेलिया से भारत वापस भेज दिया था। 

इसकी वजह से पंड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। हालांकि बीसीसीआई  ने 24 जनवरी को पंड्या पर लगा बैन हटाते हुए उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया से जुड़ने की इजाजत दे दी है। पंड्या के न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय टीम से जुड़ने की संभावना है।

टॅग्स :हार्दिक पंड्याकेएल राहुलबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या