पंड्या ने BCCI के 'कारण बताओ नोटिस' के जवाब में मांगी माफी, कहा- 'अहसास नहीं था कि ये अपमानजनक है'

हार्दिक पंड्या फिलहाल वनडे सीरीड के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने कहा कि वह इस तरह का बर्ताव दोबारा नहीं दोहरायेंगे।

By भाषा | Published: January 9, 2019 08:29 PM2019-01-09T20:29:43+5:302019-01-09T20:29:43+5:30

hardik pandya expresses regrets in response to bcci show cause notice | पंड्या ने BCCI के 'कारण बताओ नोटिस' के जवाब में मांगी माफी, कहा- 'अहसास नहीं था कि ये अपमानजनक है'

हार्दिक पंड्या (फाइल फोटो)

googleNewsNext

सिडनी: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने बुधवार को बीसीसीआई के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि वह टीवी शो पर महिलाओं के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिये ‘विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं’, जिन्हें सेक्सिस्ट और स्त्री विरोधी करार दिया गया। 

नोटिस का जवाब देने के लिये उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया था, पंड्या ने कहा कि उन्हें महसूस नहीं हुआ कि उनकी टिप्पणी असभ्य मानी जायेगी। 

उनके जवाब की एक प्रति पीटीआई के पास है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैंने एक चैट शो पर शिरकत की जिसमें मैंने यह महसूस किये बिना कुछ बयान दिये कि इन्हें अपमानजनक करार दिया जायेगा और इससे दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी जिसके लिये मैं विन्रमतापूर्वक माफी मांगता हूं।' 

पंड्या ने कहा, 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इसमें मेरा इरादा किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह से आहत करने या समाज के किसी भी वर्ग को किसी भी तरह खराब तरीके से पेश करने का नहीं था। मैंने ये बयान शो के दौरान बातचीत करते हुए दे दिये और मुझे नहीं पता था कि इन बयानों को आपत्तिजनक पाया जायेगा।' 

पच्चीस साल का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिये यहां पर है। उसने कहा कि वह इस तरह का बर्ताव दोबारा नहीं दोहरायेगा। उन्होंने कहा, 'आश्वस्त रहिये, मैं बीसीसीआई का बहुत सम्मान करता हूं और इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा नहीं हो, इसके लिये पूरे विवेक का इस्तेमाल करूंगा।' 

पता चला है कि पंड्या ने भारतीय टीम प्रबंधन और यहां अपने साथियों से माफी मांग ली है। इस शो पर उनके साथी लोकेश राहुल ने भी शिरकत की, हालाकि वह महिलाओं और रिश्तों पर पूछे गये सवालों पर अधिक संयमित दिखे।

Open in app