IPL 2025: हार्दिक और नेहरा को BCCI से लगा झटका, आचार संहिता के उल्लंघन करने पर लगा जुर्माना

IPL 2025:  गुजरात टाइटन्स के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 7, 2025 12:58 IST2025-05-07T12:57:12+5:302025-05-07T12:58:08+5:30

Hardik Pandya and Ashish Nehra accused of violating IPL code of conduct BCCI imposed fine | IPL 2025: हार्दिक और नेहरा को BCCI से लगा झटका, आचार संहिता के उल्लंघन करने पर लगा जुर्माना

IPL 2025: हार्दिक और नेहरा को BCCI से लगा झटका, आचार संहिता के उल्लंघन करने पर लगा जुर्माना

IPL 2025:  मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और उनकी टीम पर धीमी ओवरगति के लिये भारी जुर्माना लगाया गया जबकि गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर खेलभावना के विपरीत आचरण के लिये जुर्माना और डिमेरिट अंक लगाये गए । मुंबई को आईपीएल के वर्षाबाधित मैच में गुजरात ने डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर तीन विकेट से हराया ।

आईपीएल ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह आईपीएल आचार संहिता के तहत इस सत्र में उनकी टीम का धीमी ओवरगति का दूसरा अपराध था । पंड्या पर 24 लाख रूपये जुर्माना लगाया गया है ।’’ मुंबई की बाकी टीम और स्थानापन्न खिलाड़ियों पर छह लाख रूपये या उनकी मैच फीस के 25 प्रतिशत में से जो कम हो, जुर्माना लगाया गया है ।

नेहरा की गलती के बारे में विज्ञप्ति में बताया नहीं गया लेकिन बार बार बारिश के कारण मैच रूकने के दौरान उन्हें आपा खोते देखा गया । वह मैदानी अंपायरों से भी बार बार बात कर रहे थे ।

आईपीएल ने कहा ,‘‘ गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण एक डिमेरिट अंक भी लगाया गया । उन्होंने लेवल एक का अपराध किया है जो खेलभावना के विपरीत आचरण के संबंध में है । उन्होंने सजा स्वीकार कर ली है ।’ 

Open in app