40 के हुए हरभजन सिंह, युवराज ने मजेदार अंदाज में पूछा, '40 या 47' , कोहली, श्रीसंत समेत क्रिकेट जगत ने यूं दी शुभकामनाएं

Harbhajan Singh turns 40: स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के 40वें जन्मदिन पर उन्हें युवराज सिंह, विराट कोहली, श्रीसंत समेत कई स्टार क्रिकेटरों ने दी शुभकामनाएं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 03, 2020 12:40 PM

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के 40वें जन्मदिन पर युवराज, कोहली समेत स्टार क्रिकेटरों ने किया विशहरभजन सिंह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर हैं

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आज (3 जुलाई) अपना 40वीं जन्मदिन मना रहे हैं और भारत के सबसे कामयाब स्पिनरों में से एक भज्जी के जन्मदिन पर शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।

3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में जन्मे हरभजन सिंह ने भारत के लिए 1998 में अपना डेब्यू किया था और वह भारत की दो वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा रहे, ये दोनों जीत एमएस धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 50 ओवर वर्ल्ड कप के रूप में मिलीं।

हरभजन सिंह टेस्ट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज

हरभजन सिंह 103 टेस्ट में 417 विकेट के साथ देश के तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और उनसे इस मामले में केवल अनिक कुंबले (619) और कपिल देव ही आगे हैं। हरभजन 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन में टेस्ट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने इस सीरीज में 32 विकेट झटकते हुए स्टीव वॉ की टीम के खिलाफ भारत की जीत पक्की थी।

साथ ही इस ऑफ स्पिनर के नाम 269 वनडे में 236 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट दर्ज हैं।

हरभजन ने अपना डेब्यू 1998 में किया  था और सौरव गांगुली की कप्तानी में 2000 के दशक में चमके। हरभजन ने अनिल कुंबले के साथ मिलकर एक मजबूत स्पिन जोड़ी बनाई और ये दोनों टेस्ट और वनडे में भारत की कई यादगार जीतों की वजह बने।

हरभजन ने टीम इंडिया ही नहीं आईपीएल टीमों के लिए भी किया कमाल

हरभजन भारत के लिए आखिरी बार मार्च 2016 में खेले थे। भारत के लिए ने खेलने के बावजूद वह इस दौरान आईपीएल में खेलते रहे हैं और अब चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं।

मुंबई इंडियंस के साथ 3 आईपीएल खिताब जीतने वाले हरभजन सिंह 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ थे और उसी साल टीम की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था। 20019 में हरभजन ने सीएसके के लिए 11 मैचों में 16 विकेट लिए थे और उसे फाइनल तक पहुंचाया था।

हरभजन आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन ये लीग कोरोना की वजह से स्थगित हो गई। 

हरभजन के 40वें जन्मदिन पर युवराज समेत क्रिकेट दिग्गजों ने ऐसे किया विश

हरभजन ने अभी भी भारत के लिए खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह एक तमिल फिल्म में भी नजर आने वाले है, जो जल्द रिलीज होने वाली है।

इस स्टार ऑफ स्पिनर के 40वें जन्मदिन पर उन्हें क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने शुभकामनाएं दीं। पूव ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को मजेदार अंदाज में बर्थडे विश करते हुए उनके साथ अपनी तस्वीरों और वीडियो का कोलाज शेयर करते हुए लिखा, 'ये आपका 40 या 47वां हैपी (बर्थडे) है, एक दूसरे की टांग और कभी-कभी पैंट भी खींचते हुए  साथ में बिताए शानदार वर्षों की झलक। आपने दुनिया को हमेशा साबित किया कि सिंह कि आप हमेशा किंग रहेंगे, क्वारंटाइन के बाद पार्टी तो लेनी है, लव यू पाजी।'

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी हरभजन सिंह को 'भज्जू पा' कहते हुए 40वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हरभजन को भारत के सबसे बड़े मैच विजेता में से एक बताते हुए उन्हें 'यारों का यार' कहा और बर्थडे विश किया। 

हरभजन सिंह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीस) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी बर्थडे विश किया।

भज्जी को बर्थडे विश करने वाले अन्य स्टार क्रिकेटरों में श्रीसंत, पार्थिव पटेल, शिखर धवन, आकाश चोपड़ा शामिल रहे।

हरभजन टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक विकेट (417 विकेट) लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं, साथ ही वनडे में भी वह दूसरे सबसे कामयाब (265 विकेट) भारतीय स्पिनर हैं।

टॅग्स :हरभजन सिंहबर्थडे स्पेशलयुवराज सिंहविराट कोहलीएस श्रीसंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या